हनुमान सिंह राजपुरोहित पाली हत्याकांड के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज बालोतरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम बालोतरा के मार्फत दिया गया ज्ञापन में ब्राह्मण समाज के सभी घटक बालोतरा और आसपास के बड़ी संख्या में विप्र बंधुओं ने भाग लेकर अपना आक्रोश जताते हुए मांग की कि पाली नगर परिषद सभापति श्रीमती रेखा भाटी एवं आयुक्त बृजेश रायॅ के खिलाफ तुरंत कडी से कडी कार्रवाई की जाए तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उसका संपूर्ण पेमेंट एक साथ किया जाए सरकार मुआवजा के रूप में एक करोड़ रुपये मृतक हनुमान सिंह के आश्रित परिवार को एक व्यक्ति को नगर परिषद पाली में नौकरी दे यह सब मांगे मंजूर कि जाये अन्यथा ब्राह्मण समाज ने आंदोलन को तेज करने का भी निर्णय लिया है तथा दिवंगत आत्मा को न्याय दिलाने के लिए ब्राह्मण समाज हर हालत में अपनी कमर कस चुका है तथा सरकार से मांग की है एवं उसे न्याय दिलाएं जानकारी देते हुए ब्राह्मण नेता थानसिंह डोली और अशोक कुमार पालीवाल ने बताया कि इस अवसर भवानी शंकर गौड राजेन्द्र सारस्वत सियाराम शर्मा धर्मेंद्र दवे रमेश त्रिवेदी थान सिंह डोली नरेश शर्मा रामसिंह राजपुरोहित कान्तिलाल चन्द्प्रकाश शर्मा मुकेश राजपुरोहित अभय सिंह राजपुरोहित गोपाल पारिक बंजरग पालीवाल प्रेमचंद्र जी पंचारिया पंकज दवे शैतानसिंह राजपुरोहित जगदीश सिह, राजु अशोकसिंह नारायणसिंह मालाणी अर्जुन गौड आमसिंह भवानीसिंह तिरसिंगडी. जगदीश जी राजपुरोहित एवं ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित और भारी संख्या में लोग आक्रोश व्यक्त करते नजर आए तथा पुरजोर मांग की दिवंगत आत्मा को शीघ्र न्याय दिलावे.