बालोतरा। गांधीपुरा में आयोजित होली फागोत्सव के समापन पर लोक कलाकारों के बीच कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने गमछा डांस कर समां बांध दिया। देर रात तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में हजारों दर्शक मौजूद रहे। फागोत्सव में विभिन्न गांवों से आए गैर नृत्य दलों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें प्रसिद्ध आंगी गैर और जत्था गैर ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस आयोजन की खासियत यह रही कि बालोतरा और जसोल के इन दलों ने पहले भी राजपथ दिल्ली, मुंबई और हिमाचल के राष्ट्रीय एकता कार्यक्रमों सहित कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर गैर नृत्य को नई पहचान दिलाई है। इसी के चलते बालोतरा में हुए इस कार्यक्रम को देखने हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे।
डेजर्ट ट्रेडिशनल आर्ट एंड यूथ सेंटर एवं माली (सैनी) संस्थान, बालोतरा द्वारा आयोजित 21वां “फाग महोत्सव”
— लक्ष्मण परिहार (@12Lkp3) March 23, 2025
लक्ष्मण परिहार
पुर्व उपाध्यक्ष माली समाज सेव संस्थान शिवगंज #BJPRajasthan #MadanRathore#Avinashgehlot pic.twitter.com/92HUleNjpY
अग्नि नृत्य और फूलों की होली ने मोहा मन
गैर नृत्य के साथ-साथ चरी व अग्नि नृत्य तथा फूलों की होली ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। इस भव्य आयोजन का आयोजन माली समाज संस्थान, डेसर्ट ट्रेडिशन आर्ट और यूथ सेंटर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक अरुण चौधरी, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
राजस्थान ने अपनी कला-संस्कृति से बनाई विश्वस्तरीय पहचान – गहलोत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने भी फाग गीतों और गैर नृत्य को देखकर मंत्रमुग्ध होकर कलाकारों के साथ मंच पर जमकर नृत्य किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री का भी यही कहना है कि देश की कला और संस्कृति को बचाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। राजस्थान ने अपनी समृद्ध कला और संस्कृति के दम पर विश्व में विशिष्ट पहचान बनाई है। यहां के लोक गीत और लोक नृत्य की एक अलग ही पहचान है। बालोतरा की इस युवा टीम द्वारा 21 वर्षों से इस लोक कला को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी को सिखाने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है।”