बालोतरा जिले के जसोल थाना अंतर्गत टापरा गांव की पनौतरी नाड़ी के पास रहवासीय ढाणी में गुरुवार को 32 वर्षीय ममता ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जसोल थाना पुलिस और सिवाना वृताधिकारी नीरज शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई।
पुलिस का बयान मुताबिक ममता पिछले लगभग 10 दिन से अपने पति अणदाराम, तीन बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत के पास बनी झोपड़ी में फसल कटाई के लिए रह रही थी। परिवार के अन्य सदस्य — सास व दादी-सास — भी उसी समय फसल कटाई में मदद कर रहे थे। बुधवार रात सभी ने साथ खाना खाया और सो गए। गुरुवार सुबह जब सास ने ममता व बच्चों को नहीं देखा तो आसपास तलाश शुरू की गई। काफी देर बाद वे टाँके के पास पहुंचीं जहाँ यह दुखद दृश्य मिला और तत्काल ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी गई।

स्थानीय पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम के जनक माली और ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। सिवाना वृताधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि ममता के बच्चों के नाम नवीन (7), रुगाराम (4) और मानवी (6 माह) हैं। उन्होंने कहा कि ममता का पति बेंगलुरु में मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत है जबकि ससुर बालोतरा की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं; परिवार के अन्य सदस्य बालोतरा में ही रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह के पूर्व सूचना या नोटिस का अभी सबूत नहीं मिला है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है और पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हर छोटे-बड़े सुराग जुटा रही है। वृताधिकारी ने कहा, “हम घटनास्थल, परिवार के हाल-चाल और किसी भी संभावित वजह की तफ्तीश कर रहे हैं — आत्महत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही की जाएगी।”
ग्रामीणों का कहना है कि ममता हमेशा मिलनसार और परिवार-परायण महिला मानी जाती थी; इस अचानक हुई घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। प्रशासन और पुलिस ने स्थानीय से सहयोग का अनुरोध किया है ताकि जांच तेजी से और पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाई जा सके।

क्या था पूरा मामला
बालोतरा जिले के टापरा गांव की पनौतरी नाड़ी में महिला ने तीन बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। महिला ने बच्चों के साथ टांके में कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।
टापरा निवासी ममता (32) पत्नी अणदाराम पटेल, बेटे नवीन (7), रुगाराम (4) और 6 माह की बेटी मानवी के शव टांके में मिले हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शवों को टांके से बाहर निकलवाया।

रात में बच्चों के साथ कूदी महिला
डीएसपी नीरज शर्मा ने बताया-पूछताछ में सामने आया है कि ममता टापरा गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर पनौतरी नाड़ी में खेत पर पिछले 10 दिन से परिवार के साथ रह रही थी। वह अपनी सास और दादी सास के साथ खेत में फसल कटाई का काम करने आई थी।
रात को खाना खाकर सभी परिजन सो गए थे। रात करीब 11:30 बजे विवाहिता अपने तीन बच्चों नवीन को लेकर खेत में बने टांके में कूद गई।
सुबह साढे़ सात बजे जब सास ने बहू को घर में नहीं देखा तो तलाश शुरू की। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब टांके के पास पहुंची तो वहां बहू की चप्पलें पड़ी मिलीं। शक होने पर टांके में झांककर देखा तो चारों के शव अंदर दिखाई दिए। घबराकर सास ने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी।
सिविल डिफेंस की मदद से शवों को बाहर निकाला
तीन मासूम बच्चों को टांके में फेंक मां ने लगाई छलांग, पति 6 महीने से नहीं आया था घर
बालोतरा की घटना @BalotraPolice pic.twitter.com/lrX6tzntjg
— Ashok Shera (@ashokshera94) October 23, 2025 सूचना पर सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा व जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस टीम ने ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है
ससुर बालोतरा की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। वहीं पति अणदाराम पटेल की बेंगलुरु में मेडिकल की दुकान है, जिसे उन्होंने करीब पांच माह पहले शुरू किया था। पुलिस ने पति को सूचना दे दी है, वह बेंगलुरु से रवाना हो गया है
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस कारणों की जांच में जुटी हुई है










