टापरा में 3 मासूम बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदकर मां ने की आत्महत्या

टापरा (जसोल) — एक दर्दनाक घटना में 32 वर्षीय ममता ने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ व पोस्टमार्टम जारी। विस्तृत रिपोर्ट पढ़ें

Media Desk
By Media Desk 1

बालोतरा जिले के जसोल थाना अंतर्गत टापरा गांव की पनौतरी नाड़ी के पास रहवासीय ढाणी में गुरुवार को 32 वर्षीय ममता ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जसोल थाना पुलिस और सिवाना वृताधिकारी नीरज शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई।

पुलिस का बयान मुताबिक ममता पिछले लगभग 10 दिन से अपने पति अणदाराम, तीन बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत के पास बनी झोपड़ी में फसल कटाई के लिए रह रही थी। परिवार के अन्य सदस्य — सास व दादी-सास — भी उसी समय फसल कटाई में मदद कर रहे थे। बुधवार रात सभी ने साथ खाना खाया और सो गए। गुरुवार सुबह जब सास ने ममता व बच्चों को नहीं देखा तो आसपास तलाश शुरू की गई। काफी देर बाद वे टाँके के पास पहुंचीं जहाँ यह दुखद दृश्य मिला और तत्काल ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी गई।

Balotra News Photo

स्थानीय पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम के जनक माली और ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। सिवाना वृताधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि ममता के बच्चों के नाम नवीन (7), रुगाराम (4) और मानवी (6 माह) हैं। उन्होंने कहा कि ममता का पति बेंगलुरु में मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत है जबकि ससुर बालोतरा की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं; परिवार के अन्य सदस्य बालोतरा में ही रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह के पूर्व सूचना या नोटिस का अभी सबूत नहीं मिला है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है और पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हर छोटे-बड़े सुराग जुटा रही है। वृताधिकारी ने कहा, “हम घटनास्थल, परिवार के हाल-चाल और किसी भी संभावित वजह की तफ्तीश कर रहे हैं — आत्महत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही की जाएगी।”

- Advertisement -
Ad imageAd image

ग्रामीणों का कहना है कि ममता हमेशा मिलनसार और परिवार-परायण महिला मानी जाती थी; इस अचानक हुई घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। प्रशासन और पुलिस ने स्थानीय से सहयोग का अनुरोध किया है ताकि जांच तेजी से और पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाई जा सके।

Balotra News Photo

क्या था पूरा मामला

बालोतरा जिले के टापरा गांव की पनौतरी नाड़ी में महिला ने तीन बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। महिला ने बच्चों के साथ टांके में कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।

टापरा निवासी ममता (32) पत्नी अणदाराम पटेल, बेटे नवीन (7), रुगाराम (4) और 6 माह की बेटी मानवी के शव टांके में मिले हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शवों को टांके से बाहर निकलवाया।

Balotra News Photo

रात में बच्चों के साथ कूदी महिला

डीएसपी नीरज शर्मा ने बताया-पूछताछ में सामने आया है कि ममता टापरा गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर पनौतरी नाड़ी में खेत पर पिछले 10 दिन से परिवार के साथ रह रही थी। वह अपनी सास और दादी सास के साथ खेत में फसल कटाई का काम करने आई थी।

रात को खाना खाकर सभी परिजन सो गए थे। रात करीब 11:30 बजे विवाहिता अपने तीन बच्चों नवीन को लेकर खेत में बने टांके में कूद गई।

- Advertisement -
Ad imageAd image

सुबह साढे़ सात बजे जब सास ने बहू को घर में नहीं देखा तो तलाश शुरू की। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब टांके के पास पहुंची तो वहां बहू की चप्पलें पड़ी मिलीं। शक होने पर टांके में झांककर देखा तो चारों के शव अंदर दिखाई दिए। घबराकर सास ने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी।

सिविल डिफेंस की मदद से शवों को बाहर निकाला

सूचना पर सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा व जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस टीम ने ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है

ससुर बालोतरा की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। वहीं पति अणदाराम पटेल की बेंगलुरु में मेडिकल की दुकान है, जिसे उन्होंने करीब पांच माह पहले शुरू किया था। पुलिस ने पति को सूचना दे दी है, वह बेंगलुरु से रवाना हो गया है

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस कारणों की जांच में जुटी हुई है

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team