बालोतरा।
घाँची समाज शिक्षा जागृति संस्था द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के पंचम दिन परीक्षा केंद्र मदर टेरेसा स्कूल में घाँची समाज यश क्लब के अध्यक्ष धनराजजी चौहान के नेतृत्व में क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने परीक्षा हॉल का निरीक्षण किया।

इस दौरान यश क्लब से कमेटी सदस्य दिनेश भाटी, सुरेश डी. भाटी, भीमाराम भाटी, रमेश गहलोत, गौतम राठौड़, पारस बोराणा, भागीरथ गहलोत, भावेश परमार एवं मोक्ष (मुकेशजी) राठौड़ उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।

यश क्लब द्वारा शिक्षा जागृति संस्था के माध्यम से समाज में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई तथा आगामी वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। साथ ही समाज में शिक्षा की मजबूत नींव रखने के प्रयासों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही गई।

इसी अवसर पर क्लब सदस्य एवं मेरा घाँची समाज सेवा संस्थान के संस्थापक भागीरथ गहलोत द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समाज के विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई।
कार्यक्रम के अंत में घाँची समाज शिक्षा जागृति संस्था द्वारा भागीरथ गहलोत एवं घाँची समाज यश क्लब का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह पहल घाँची समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।








