शहर के बाई पास रोड़ वीर बालाजी मंदिर के बैनर तले मंदिर पूजारी केवलदास महाराज के सानिध्य में मंगलवार को विशाल भजन सँध्या का आयोजन हुआ , रात्री 9 बजे मंदिर में बालाजी महाराज की आरती कर भजन सँध्या को विधिवत प्रारंभ किया गया । राष्ट्रीय मंच उधोषक एंकर राजू माली के सयोजन में प्रदेश के कई मशहूर भजन गायकों के बीच दिल्ली से प्रचलित झांकी कलाकार मनोज रिया एंड पार्टी द्वारा कई सुंदर झांकियों का मंचन हुआ ,जिससे देर रात तक श्रदालुओं झुमते हुए आनंद लिया ।
भजन गायक शंकर विश्नोई ने गणपति वंदना गोरी के नंदा गजानंद गुरु महिला गुरु बिन घोर अंधेरा रे संतो से भजन सँध्या का आगाज किया ,सुर लय ताल से सजी सुरमई साँझ भजन गायक भगवत सुथार ने वीर हनुमाना अति बलवाना की सुदर प्रस्तुति देकर सुरों की सांझ को भक्ति रस से सराबोर किया ,गायक ने सोना रा झांझर,साँवरिया सेठ दे दे,सहित कई शानदार प्रस्तुतियां दी ।भजन गायका मधुबाला राव ने भजन मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे मेरे घर श्री राम आएंगे,व दुनिया में देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना ,सहित माजीसा रो लहरियों भजन की प्रस्तुति देकर समा बांधे रखा ।
इस दौरान दिल्ली के प्रचलित झांकी कलाकार मनोज रिया एंड पार्टी द्वारा राम दरबार की झांकी का सुदर मंचन से खूब वाहवाही लूटी ,उपस्थित श्रदालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलाकारों की हौशला अफजाई की ,गायक प्रकाश माली ने भजन आ लौट के आजा हनुमान की प्रस्तुति दी ,व मंच पर पुनः कलाकारों द्वारा महाकाल भस्म आरती की झांकी का मंचन हुआ ,
जय जय महाकाल शिव बाहुबली भजन पर शानदार महाकाल भष्म आरती की प्रस्तुति उपस्थित हर श्रदालू ने जमकर तालियों व पुष्प वर्षा कर सराहना की ,भजन गायक श्याम पालीवाल ,व अशोक प्रजापत ने सीता माता की चुनड़ी,व लिलो लिलो घोड़ो ,श्री राम स्तुति राम सियाराम सियाराम जय जय राम से श्रदालुओं को ओतप्रोत किया । इस दौरान एंकर राजू माली ने मच से सेवाओं के लाभार्थी परिवारों व विशेष सहयोग कर्ताओं का स्वागत बहुमान किया । इस दौरान कई नगरपरिषद जन प्रतिनिधि व भामाशाह उपस्थित रहे ।