गिड़ा में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत से पेट्रोल टैंक ब्लास्ट: दो की मौत, एक जिंदा जला, दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा

बालोतरा के गिड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद पेट्रोल टैंक में धमाका हो गया। हादसे में एक युवक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे का विवरण

गिड़ा थाना के थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि घटना शाम करीब 6:30 बजे भोमिया जी थान के पास हुई। जाजवा गांव का रहने वाला श्रवण (30) पुत्र रामाराम अपनी बाइक से गिड़ा से अपने गांव जा रहा था। वहीं, स्वरूपाराम (35) पुत्र कानाराम, निवासी लापुंडा, अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ जाजवा से गिड़ा की ओर जा रहा था।

दोनों बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट हो गया और दोनों बाइक में आग लग गई। श्रवण आग की चपेट में आ गया और मौके पर ही जिंदा जल गया। स्वरूपाराम टक्कर के प्रभाव से उछलकर गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन श्रवण को बचाया नहीं जा सका।

मौके पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शवों को गिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घायल स्वरूपाराम को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वरूपाराम की पत्नी भूरी देवी को मामूली चोटें आईं।

- Advertisement -

दोनों बाइक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत


थानाधिकारी देवाराम ने बताया- गिड़ा थाना इलाके के जाजवा गांव का रहने वाला मंगलवार को शाम करीब 6.30 बजे श्रवण (30) पुत्र रामाराम बाइक पर गिड़ा से अपने गांव जा रहा था। वहीं स्वरूपाराम (35) पुत्र कानाराम निवासी लापुन्ड़ा अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ बाइक पर जाजवा से गिड़ा की तरफ जा रहा था। रास्ते में भोमिया जी थान के पास दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।


थानाधिकारी ने बताया- टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक के पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट हो गया। इससे दोनों बाइक में आग लग गई। श्रवण आग की चपेट में आ गया। स्वरूपाराम टक्कर के उछलकर सिर के बल गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पत्नी को मामूली चोट आई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मोके पर पहुंचे और रेत-पानी से बाइक में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन श्रवण को बचा नहीं पाए। उधर, कुछ लोगों ने घायल पति-पत्नी को गिड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्वरूपाराम को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। सुबह परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

पुलिस ने बताया- श्रवण खेती बाड़ी का काम करता था। वह अपनी बुआ से मिलने गिड़ा आया था। शाम को उनसे मिलकर अपने गांव लौट रहा था। वहीं स्वरूपाराम फर्नीचर का काम करता था।

मृतकों की पहचान और जीवन परिचय

  • श्रवण: 30 वर्षीय श्रवण खेती-बाड़ी का काम करता था। वह अपनी बुआ से मिलने गिड़ा आया था और वापस गांव लौट रहा था।
  • स्वरूपाराम: 35 वर्षीय स्वरूपाराम फर्नीचर का काम करता था और अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा था।

स्थानीय लोगों में शोक

हादसे से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। दोनों मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की है।

परिवार और पेशा

श्रवण खेतीबाड़ी करता था और अपनी बुआ से मिलने गिड़ा आया था। वहीं, स्वरूपाराम फर्नीचर का काम करता था। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team
Exit mobile version