शिल्प माटी कला बोर्ड अध्यक्ष का प्रजापत समाज द्वारा भव्य स्वागत”

a href=”http://शिल्प माटीकला बोर्ड अध्यक्ष का प्रजापत समाज द्वारा भव्य स्वागत

बालोतरा

शिल्प माटीकला बोर्ड अध्यक्ष का प्रजापत समाज द्वारा भव्य स्वागत*बालोतरा, शिल्प एवं माटीकला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री डूगंरराम गेदर का बालोतरा आगमन पर पचपदरा रोड़ प्रजापत छात्रावास प्रजापत समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया श्रीपतिधाम लाइब्रेरी ओनलाईन क्लासेज जाकर अध्यान कर रहे छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी शिक्षा के बारे कई मत्वपूर्ण बाते बताई गई शिल्प माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार बालोतरा पधारने पर जगह जगह समाज द्वारा फुल ,मालाओ से स्वागत किया गया माटी कला बोर्ड अध्यक्ष डूंगरराम गेदर राजनेतीक के भिष्मपिता के नाम से जाने जाते हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डूगंरराम गेदर ने मंच को सम्बोधित करतें हुऐ समाज के भामाशाओ को धन्यवाद आभार जताया सभा मे विराजमान युवाओं को समाज की रीड की हड्डी मानते हुए नशा से दूर रहें कार्यक्रम की अध्यक्षता पचपदरा विधायक मदन प्रजापत बालोतरा को जिला बनाने के लिए गेदर ने आभार व्यक्त किया और कहाँ की एक साल से जिला बनाने के लिए जो नंगे पैर रहकर प्रण लिया लक्ष्य को हासिल किया कड़ी मेहनत के साथ , मदन प्रजापत ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षा के बतोर पर समाज आगे बढ़े और अपना लक्ष्य साधे शिक्षा ही जीवन है पंचायत समिति सदस्य चम्पालाल माजीवाला पार्षद नरसिंगराम प्रजापत डा.प्रेमकुमार प्रजापत जगदीशजी प्रजापत BSSO घेवरचन्द प्रजापत पचपदरा पवन कुमार राजस्व अधिकारी नगर परिषद बालोतरा नगराज परमार सरपंच वगताराम मंच संचालन ताराचंद क्यार प्रजापत श्रीश्रीयादे सेवा संस्थान अध्यक्ष नरपत रोपीया हनुमानराम जेरला गोपाराम क्यार नरेश प्रजापत बालोतरा जोधराज गुगांमण समाज सेवी हिरालाल प्रजापत बालोतरा गणपत जालवाल रमेश कुमार मालाराम रोपीया केसाराम काकंराला राणाराम बिठुजा हिरालाल एडवोकेट मुरलीमनोहर मुगंडा महेश माजीवाला मुकेश बागरेचा बाबुलाल परमार आदी मोजुद रहें ।

Share This Article
Exit mobile version