स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बालोतरा सभागार में जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि नवगठित बालोतरा जिले में 77 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर आमजन में काफी उत्साह है। जिला बनने के बाद प्रथम बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालयों, शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं तथा अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर प्रातः 07:30 बजे तथा मुख्य समारोह स्थल जिला कलक्टर कार्यालय बालोतरा, गोलेच्छा परिसर में प्रातः 09.00 बजे झण्डारोहण किया जाएगा। छात्र / छात्राओं, एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, समाज सेवी, पुरुष्कृत शिक्षक, निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रधानों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मुख्य समारोह स्थल पर पीने का पानी, माईक, टेन्ट एवं बैठने हेतु पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले रास्तों की सफाई व्यवस्था एवं स्वागत द्वार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित झाकियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व देशभक्ति और एकता का प्रतीक है. इस अवसर पर सभी को देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत होकर स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदान को याद करना चाहिए.