बालोतरा, बाड़मेर एवं जैसलमेर सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

बालोतरा एवं जैसलमेर सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री

  • तीनों बड़े रेलवे स्टेशनों के चयन को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार
  • बालोतरा , बाड़मेर और जैसलमेर रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
  • पुनर्विकास के बाद रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी
  • स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया, पार्किंग, पेयजल और शौचालय की सुविधाएं बेहतर होंगी
  • स्टेशनों पर स्वच्छता और सुरक्षा के उपाय भी किए जाएंगे
  • पुनर्विकास से रेलवे स्टेशनों का सौंदर्य भी बढ़ेगा

बालोतरा और जैसलमेर रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. पुनर्विकास के बाद रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया, पार्किंग, पेयजल और शौचालय की सुविधाएं बेहतर होंगी. स्टेशनों पर स्वच्छता और सुरक्षा के उपाय भी किए जाएंगे. पुनर्विकास से रेलवे स्टेशनों का सौंदर्य भी बढ़ेगा.

तीनों बड़े रेलवे स्टेशनों के चयन को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि पुनर्विकास से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और रेलवे स्टेशनों का सौंदर्य भी बढ़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. . पुनर्विकास का कार्य 2023-24 के वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाएगा.

Share This Article
Follow:
CEO Balotra News
Exit mobile version