डोली-धवा-कल्याणपुर क्षेत्र में 15 सालों से रासायनिक पानी की समस्या, ग्रामीणों का सब्र टूटा: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के सामने जताई नाराजगी

Media Desk
By Media Desk

जोधपुर के डोली-धवा-कल्याणपुर क्षेत्र के ग्रामीण पिछले 15 सालों से जोधपुर से आ रहे रासायनिक पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। रासायनिक पानी पूरे गांवों में फैल गया है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं। कल ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया जब जिले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का दौरा था।

ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के काफिले को रोक कर अपनी समस्या को सामने रखा और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक अरुण चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है और ट्रीटमेंट प्लांट बना दिया गया है।

हालांकि, ग्रामीणों का कहना था कि समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिससे वे भड़क उठे। विधायक अरुण चौधरी और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई जो बाद में झड़प में बदल गई। इस दौरान विधायक को वहां से भागना पड़ा और नाराज ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी पर मुक्के बरसाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे विधायक अरुण चौधरी की किरकिरी (बेज्जती) हुई।

- Advertisement -
Ad imageAd image
Balotra News Photo

इस घटना के बाद आज विधायक अरुण चौधरी ने हालात का जायजा लेने के लिए डोली और अराबा गांव का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों के साथ जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। विधायक ने विभागीय अधिकारियों से पानी की निकासी को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team