अमृत भारत योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशन बालोतरा को आधुनिक स्टेशन की कवायद में कार्य शुरू हो गया है। इसके प्रथम चरण के कार्य को लेकर केंद्र सरकार ने 12 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। वर्तमान में संचालित स्टेशन की इमारत को खाली कर प्रथम अंडरपास के समीप अस्थाई कार्यालय खोलकर टिकट वितरण व रिजर्वेशन का कार्य शुरू किया गया है।
नई योजना के तहत समदड़ी रोड की तरफ बनने वाली बड़ी इमारत में कार्यालय सहित सर्वसुविधायुक्त कक्ष तैयार किए जाएंगे। इसमें टिकट खिड़की, रिजर्वेशन, अत्याधुनिक प्रतीक्षालय कक्ष, विश्राम गृह, 12 मीटर का फ्लाईओवर, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां, चार व दुपहिया वाहनों की पार्किंग आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। 29 फरवरी 2024 तक स्टेशन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। नई बिल्डिंग तैयार होने पर समदड़ी रोड की तरफ बनने वाली इमारत में मुख्य स्टेशन संचालित किया जाएगा। इलेक्ट्रिक रेलगाड़ी शुरू होने के साथ सर्वसुविधायुक्त स्टेशन तैयार होने से यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चयनित 15. रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इनके पुनर्विकास व यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसमें जोधपुर मंडल के नागीर, नोखा, बाड़मेर, मेड़ता रोड मारवाड़, भीनमाल, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, जालोर, रामदेवरा, बालोतरा, फलौदी, डेगाना व देशनोक को शामिल किया गया है। इसमें बालोतरा में प्रथम चरण में 12 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर टेंडर जारी होने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है, जो प्रगति पर है।
लिफ्ट – स्वचालित सीढ़ियों के साथ अत्याधुनिक वेटिंग कक्ष बनेंगे: योजना के तहत चयनित स्टेशनों पर
यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य करवाया जा रहा है। इसे लेकर समदड़ी रोड की तरफ बनने वाली बिल्डिंग में सैकेंड क्लास, अपर क्लास बेटिंग रूम, विश्राम गृह, टिकट व आरक्षण खिड़की आदि का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही 12 मीटर का फ्लाईओवर बनाया जाएगा, इसमें यात्रियों को बाहर से प्लेटफार्म तक आने-जाने h में लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएगी। वहीं चार पहिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
2023 में इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूरा होने के बाद दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
इसके साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य को लेकर हाल ही में समदड़ी से बालोतरा तक 33 किमी में कार्य पूरा कर 100 किलोमीटर की स्पीड से सफल रन ट्रायल किया गया था। जोरपुर बाड़मेर रेल सेक्शन पर इलेक्ट्रिफिकेशन के अगले चरण में बालोतरा से बाड़मेर स्टेशनों के बीच 100 किलोमीटर रेल खंड पर कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। ऐसे में आगामी दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी।