राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री और राजस्थान की सह प्रभारी विजया राहटकर ने आज स्थानीय भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आगामी चुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया।
राहटकर ने कहा कि मैं राजस्थान में लगभग 130 विधानसभा क्षेत्रों में घूमी हूं, जहां कांग्रेस के प्रति आक्रोश और एंटी एक्युंबेंसी मुझे साफ दिखाई दे रही है। सट्टा बाजार और सर्वे जहां भाजपा की जीत बता रहा है, वहीं धरातल पर जनमानस ने भाजपा के पक्ष में स्पष्ट बहुमत का मन बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, में पूरे देश में नंबर वन पर बिठा दिया है। जिससे राजस्थान की छवि धूमिल हुई है। भ्रष्टाचार, लाल फीताशाही, हावी अफसरशाही, बेरोजगारी, बिजली कटौती, और महंगी बिजली, महंगा पेट्रोल, सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग एवं सरकारी खजाने का दुरुपयोग ऐसे अनेक विषय है जिस पर राजस्थान की मौजूदा सरकार फेल है।
राहटकर ने कहा कि केंद्र की सरकार जल जीवन मिशन हो, उज्ज्वला योजना हो, जनधन खाते हो, किसान सम्मान निधि हो, ट्रिपल तलाक कानून हटाना हो, राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाना इत्यादि अनगिनत कार्य है जिस पर राजस्थान में वापसी करेगी।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी भी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित न होना यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। यहां तक की कांग्रेस में भी कई चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे घोषित नहीं किए गए थे।
टिकट वितरण पर देरी में भी राहटकर ने कहा कि हर मीटिंग में कुछ-कुछ सीटों पर टिकट को लेकर मंथन हुआ। कई सीटों पर ज्यादा दावेदार होने की स्थिति में उन पर बार-बार मंथन हुआ और अंत में कोर कमेटी द्वारा सर्व समिति से जो निर्णय लिया गया उसी अनुरूप टिकट वितरण हुए हैं। कई कार्यकर्ताओं का टिकट के लिए मन होता है लेकिन टिकट तो एक को ही मिलता है। जो लोग नाराज हुए हैं उन्हें समझा दिया गया है और वह पार्टी के पक्ष में आज खड़े हुए हैं। जिन्होंने अभी तक नामांकन वापसी नहीं लिए हैं वह भी उचित समय पर पार्टी के पक्ष में अपील करके पार्टी के समर्थन में बैठ जायेंगे।
राहटकर ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायतु में होने वाली विशाल आमसभा में सम्मिलित होने का क्षेत्र वासियों को न्योता दिया। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री का राजस्थान में प्रथम चुनावी दौरा मारवाड़ की धरती पर होना तय हुआ है। बायतु की सभा में सभी क्षेत्रवासियों को बड़ी संख्या में सम्मिलित होना चाहिए।