बालोतरा जिले के पचपदरा में श्री सोनगरा मामजी सेवा समिति की ओर से बाबा रामदेव पैदल जातरुओं की सेवा के लिए राम रसोडे का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने फीता काटकर किया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष डुंगरराम देवासी ने जानकारी दी कि हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री सोनगरा मामजी मंदिर के समीप लगातार 9वें वर्ष राम रसोडा शुरू किया गया है। यहां से रामदेवरा जाने वाले जातरुओं के लिए उत्तम निशुल्क भोजन, पेयजल और ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही चिकित्सा सुविधा भी सुनिश्चित की गई है, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी जातरु को कठिनाई का सामना न करना पड़े।
बीज के शुभ अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रसोडे का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विधायक अरुण चौधरी, जिलाध्यक्ष भरत मोदी के साथ अमराराम सुन्देशा, धर्मेंद्र दवे, उमेश कुमार सोनी, डीटीओ भगवानाराम गहलोत, हितेश पटेल, पारसमल भंडारी, गोविंद सिंह राजपुरोहित,महेश बी चौहान, भवानी सिंह टापरा, अनिल देवासी,रविंद्र विश्नोई कुडी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।