रालोपा कार्यकर्ताओ ने संभागीय आयुक्त का किया घेराव । बजरी की दरों को कम करने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के आज 32 वे दिन रालोपा कार्यकर्ताओ ने संभागीय आयुक्त को घेरकर आठ सूत्री ज्ञापन सौपकर बजरी की दरों को कम करने की मांग की । रालोपा कार्यकर्ताओ को जैसे ही संभागीय आयुक्त का बालोतरा आने का समाचार सुना तो सड़क पर ही घेराव करने का एलान कर दिया तब तत्काल आनन फानन में बालोतरा पचपदरा व कल्याणपुर पुलिस के थानाधिकारी सहित दो दर्जन पुलिस के जवानो ने धरने को घेरकर खड़े अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को sdm ऑफिस में ज्ञापन देने का आग्रह किया लेकिन रालोपा कार्यकर्ता धरना स्थल पर ही ज्ञापन देने के लिए अड़ गए ।
पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा कि प्रदेश की सरकार जनता के लिए असवेदनशील नजर आ रही गए आज बाड़मेर जिले की जनता बजरी के लिए त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन मौन स्वीकृति धारण किये हुए बैठे है । रालोपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल ने कहा कि अगर समय रहते हमारी जो जनहित की आठ मांगे है वो नही मानी गई तो छोटे से लगाकर बड़े अधिकारी को जगह जगह पर घेरकर विरोध करेंगे । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने ने कहा कि स्थान कांग्रेस के नेता सिर्फ अपनी जेब भरने में व्यस्त है सरकार व सरकारी तंत्र के दबाव में काग्रेसी नेता केवल गाव गाव घूमकर साफा व माला पहनने में व्यस्त गए लेकिन बजरी की मार झेल रहे आम व्यक्ति की तरफ इनका ध्यान नही जा रहा है । युवामोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि जब संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया तो संभागीय आयुक्त को ये भी पता नही था कि बजरी की दरे कम करवाने को लेकर 32 दिन से धरना चल रहा है स्थानीय प्रशासन व स्थानीय नेता अपनी गलतियां छुपाने के लिए इतने बड़े मुद्दे को सरकार तक पहुचाने में असमर्थ नजर आ रहे है । युवा नेता टिंकू सेन ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक हमेशा गरीबो शोषितों दलितों के हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ती है जब बजरी जैसे सवेदनशील मुद्दे पर काग्रेस व भाजपा के नेता चूपी साधकर बैठे है उस समय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मजबूती के साथ बाड़मेर की आम आवाम की आवाज उठा रही है । इस दौरान ओमप्रकाश गोरसिया , बाबूराम सऊ दानपुरा , मनोहर बेनीवाल, जीतू खोथ , फिरोज खान , कानाराम लेगा युवा नेता सतीश जखड़ , हासम खा , पारस देवासी जीवाराम कुड़ी , हनुमान चौधरी , बाबूराम गोदारा , पनालाल चौधरी कुम्पलिया, जोगाराम सऊ , सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे