न्यूयॉर्क में आयोजित विश्व विख्यात इंडिया डे परेड में शामिल हुई रूमादेवी

न्यूयॉर्क में आयोजित विश्व विख्यात इंडिया डे परेड में शामिल हुई रूमादेवी

2 लाख से अधिक संख्या मे शामिल हुए लोग,बना वर्ल्ड रिकार्ड

डॉ रूमा देवी ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में दिया उद्बोधन

अंतरराष्ट्रीय फैशन डिज़ाइनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ रूमा देवी रविवार को न्यूयॉर्क सिटी के मैनहटन में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित विश्व विख्यात इंडिया डे परेड में सिलेब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल हुई . इस कार्यक्रम में गैंरड मार्शल पुष्पा फ़िल्म से पेन इंडिया स्टार बन चुके अभिनेता अल्लू अर्जुन थे . वे भी इस कार्यक्रम में परंपरागत राजस्थानी पोशाक में सेलिब्रेटी गेस्ट के रुप में शामिल हुई।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) द्वारा आयोजित परेड में रूमा देवी ने नीता जैन व अतिथियों के साथ परेड की अंतरराष्ट्रीय अंहिसा संघ की एक विशेष झांकी में गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप मे नेतृत्व करते हुए हाथो में भारत देश का तिरंगा थामे जय हिंद, भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे लगाते हुए परेड देखने आये लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

- Advertisement -

प्रतिष्ठित 40 वीं भारत दिवस परेड में अमेरिकन व दुनिया के अलग-अलग देशों के 2 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। परेड के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में रूमा देवी एफआईए के मुख्य मंच पर आमंत्रित हुई और अपने उद्बोधन में प्रवासी भारतीयों को आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की बधाई दी । महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से रूबरू करवाते हुए कहा कि उनके लिए इस परेड का हिस्सा बनना व इस मंच पर आमंत्रित होना बङा सम्मान है।

विश्व विख्यात परेड में बने वर्ल्ड रिकॉर्ड

एफआईए द्वारा आयोजित भारत से बाहर होने वाली सबसे बड़ी परेड में एक साथ सबसे अधिक झंडे फहराने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रवेश किया, वहीं दूसरा गिनीज रिकॉर्ड डमरु के सबसे बड़े पहनावे के लिए हुआ जो इस कार्यक्रम में दो सिर वाला ड्रम था।

न्यूयॉर्क के मैडिसन एवेन्यू मार्ग पर आयोजित इस विश्व विख्यात विशाल परेड में 20 तरह की झांकियो के साथ न्यूयाॅर्क के मेयर एरिक एडम्स तिरगां लहराते हुए , जनरल कौंसुलेट आफ इंडिया रणधीर जयसवाल, अभिनेता अल्लू अर्जुन व उनकी पत्नी अल्लू स्नेहा,निर्देशक हरीश शंकर, सिंगर कैलाश खैर,एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वेद, राना के अध्यक्ष प्रेम भंडारी, बिहार फाउंडेशन चेयरमैन आलोक कुमार सहित ख्यातिप्राप्त हस्तियों के साथ लाखों की संख्या में भारत का ध्वज हाथो मे लेकर लोग शामिल हुए।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Exit mobile version