बाड़मेर जिले में पत्रकारों पर हमले की बढ़ती घटनाओं के विरोध में सोमवार को श्रीमाली समाज बालोतरा व श्रीमाली लूणीकंठा महासभा की ओर से समस्त ब्राह्मण समाज बन्धुओ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने की मांग की। श्रीमाली समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिन पहले बाड़मेर में निहारिका टाइम्स के सम्पादक सबलसिंह भाटी पर और बीती रात कवरेज के लिए गये राजस्थान पत्रिका के बालोतरा ब्यूरो इंचार्ज धर्मवीर दवे पर बदमाशों ने हमला किया। रविवार रात्रि श्रीमाली समाज के पत्रकार धर्मवीर दवे पर हुए प्राण घातक हमले की श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने कड़ी निंदा की है, वही श्रीमाली समाज सिवाना, समदड़ी,जोधपुर सहित अन्य जगहों पर ज्ञापन सौंपने की बात कही, इस अवसर पर श्रीमाली समाज अध्यक्ष कांतिलाल व्यास, संतोष शर्मा, अशोक व्यास, रमेश त्रिवेदी, अनु महाराज कल्याणपुर, अशोक अवस्थी, थान सिंह डोली, चंद्र प्रकाश व्यास, सुरेन्द्र दवे, श्रवण दवे, मनीष दवे, मुरली दवे, मोहित दवे, अरुण शर्मा, हेमंत व्यास, हेमंत दवे, शिव प्रसाद, बीहरिलाल दवे, महेंद्र श्रीमाली, अशोक श्रीमाली, धनराज दवे, सहित कई ब्राह्मण समाज के बंधु मौजूद रहे,