माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 07 अगस्त को प्रातः 11 बजे नवगठित बालोतरा जिले की स्थापना एवं शुभारम्भ किया जायेगा।
बालोतरा विशेषाधिकारी राजेंद्र विजय ने बताया कि उक्त समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सम्बोधन भी किया जायेगा। उन्होंने समारोह के सुचारू रूप से आयोजन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बालोतरा विशेषाधिकारी ने बताया कि बालोतरा स्थापना कार्यक्रम के दौरान सुबह 11 बजे से 12 बजे तक हवन और पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 12.10 बजे स्वागत उदबोधन और अधिसूचना पठन किया जाएगा। 12.15 बजे राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा वी सी माध्यम से उदबोधन भाषण दिया जाएगा।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में 12.25 बजे माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बटन दबाकर कर नवगठित जिलों की शिलापट्टीकाओं का अनावरण किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे श्री गहलोत वी सी माध्यम से आमजन को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार दोपहर 12.50 बजे धर्मगुरुओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा साथ ही धर्मगुरु द्वारा आर्शीवचन का पठन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायला और बायतु विधायक हरीश चौधरी आमजन से संवाद करेंगे। कार्यक्रम का समापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार के धन्यवाद भाषण के साथ होगा।
बालोतरा विशेषाधिकारी राजेंद्र विजय ने जिले वासियों से बालोतरा जिला स्थापना समारोह कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस गौरवमयी कार्यक्रम को खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए।