भीनमाल: टिकट खिडकी पर दलालों की व रेलवे सुरक्षा बल की मिली भगत की शिकायत के सम्बन्ध में जाँच करवाई गई जिसमे ट्विटर शिकायतकर्ता ही अवैध रेल टिकट दलाली में लिप्त पाया गया जिस पर पोस्ट समदडी द्वारा रेल अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
रविवार को मारवाड भीनमाल रेलवे सुरक्षा बल चौकी के राजूलाल मीना उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिहं, उप निरीक्षक लिखमाराम, कॉ० ललित कुमार एवं कॉ० भंवरलाल के समक्ष विगत दिनांक 10. 05.23 को ट्वीटर शिकायत कर्ता पीरूसिंह पुत्र श्री पहाड सिहं, उम्र 21 वर्ष जाति-राजपूत, निवासी- सुराणा पुलिस थाना – सायला, जिला-जालोर (राज0) रेलवे सुरक्षा बल चौकी भीनमाल पेश हुआ।
भीनमाल स्टेशन पर अभी 3/4 टिकट दलाल बैठे है, जो मुझे परेशान कर रहे है, please action le @RailMinIndia @NWRailways @GMNWRailway @AshwiniVaishnaw @DRMJodhpurNWR @Jagmalsingh_Mon @MKSRNEWS
— Peeru Singh Surana (@PeeruSurana) May 9, 2023
उक्त शिकायत के सम्बन्ध में जाँच करवाई गई जिसमे ट्विटर शिकायतकर्ता ही अवैध रेल टिकट दलाली में लिप्त पाया गया जिस पर पोस्ट समदडी द्वारा रेल अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
— RPF JODHPUR DIVISION (@rpfnwrju) May 15, 2023
उसे ट्विटर शिकायत बाबत “रेल आरक्षण कार्यालय भीनमाल पर आरपीएफ व दलालो की मिलीभगत से तत्काल टिकट बुकिंग में आम यात्रीयों कि परेशानी।” से दौराने पुछताछ उक्त पेश हुए व्यक्ति कि भुमिका संदेहस्पद होने पर प्रबल सोफटवेर व उसके पास मौजूद मोबाईल फोन व साथ लाए लेपटॉप को चेक करने पर उक्त आरोपी द्वारा फर्जी निजी युजर आईडी व NEXUS SOFTWARE प्रतिबंधित से रेल यात्रीयो से किराया राशि से अधिक 400 रूपये प्रति व्यक्ति कमिशन लेकर टिकट बनाना स्वीकार करने पर उसके द्वारा उसके स्वयं के लेपटॉप से कुल 12 नग लाईव टिकट व 30 उपयोग शुद्वा टिकट जो कि विभिन्न फर्जी युजर आईडी क्रमश: 1. Neta11z, 2. Sota11v, 3. Satu11x, निकाला गया जिस पर कार्यवाही कर जांच कि जा रही है।