कृषि उपज मंडी में भूखंड आवंटन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर आगामी बुधवार को मीटिंग होनी है। वहीं बालोतरा फल एवं सब्जी व्यापारियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।
फल एवं सब्जी व्यापारी सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश गहलोत व गणपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कृषि उपज मण्डी बालोतरा की भूखंड आवंटन मीटिंग 14 दिसंबर बुधवार को होनी तय हुई हैं जो नियम विरूद्ध हैं, जिसमें 7-8 व्यापारी ही चाहते है की भूखण्ड आवंटित हो एवं शेष सम्पूर्ण 35 व्यापारी भूखण्ड आवंटन के विरोद्ध हैं वे नक्शा संशोधन कर भूखण्ड आवंटन करने की मांग करते है। जो 7-8 व्यापारी अपने रूपयों व चाहने वालो का फायदा पहुचाने की नियत से आंवटन करवाना चाहते है, जिसके खिलाफ हमने पूर्व में भी कार्यवाही करने के लिए नोटिस व आपतिया प्रस्तुत की थी। उसका अभी तक कोई जवाब नही मिला है।
वहीं व्यापारियों ने बताया कि मीटिंग स्थगित नही करने पर समस्त फल सब्जी व्यापारी व मीनी होलसेल 14 दिसंबर से अनिश्चितकालिन मण्डी बंद का आह्वान करते है। इसमें अगर 7-8 व्यापारी भूखंड आवंटन करवाना चाहते है वे अगर मंडी बंद नहीं करते है तो जो मानहानि और नुकसान होगा उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उन 7-8 व्यापारियों व कृषि मंडी प्रशासक व सचिव की रहेगी।