पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान तहत श्री नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , बालोतरा व श्री धनफूल मीणा वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री उगमराज सोनी नि ० पु ० थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा पर गठित पुलिस टीम द्वारा 01 अवैध देशी कट्टा ( पिस्टल ) सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई । कार्यवाही पुलिस अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु आज दिनांक 19.09.2022 को श्री उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा कार्यवाही प्रयास के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना पर रबारियों का टांका , बालोतरा से आले दर्जे के चोर व नकबजन मुलजिम शिव कुमार पुत्र भंवरलाल जाति प्रजापत निवासी रबारियों का टांका बालोतरा के निवास स्थान से मुलजिम के कब्जे से एक देशी कट्टा ( पिस्टल ) को बरामद करने में सफलता हासिल की गई । इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्ध पुलिस थाना बालोतरा पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया । गिरफ्तार आरोपी द्वारा अवैध देशी कट्टा कमलेश पुत्र नारणाराम जाति कलबी निवासी बुडीवाड़ा से खरीदना बताने पर सह आरोपी कमलेश कुमार को भी प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार सुदा आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद फरोखत के सम्बन्ध में अनुसंधान व पूछताछ जारी है ।
गिरफ्तार किये गये आरोपीयों के नाम व पता
- शिव कुमार पुत्र भवरलाल जाति प्रजापत उम्र 18 वर्ष निवासी रबारियों का टांका , बालोतरा ,
- कमलेश पुत्र नारणाराम जाति कलबी उम्र 21 वर्ष निवासी बुड़ीवाड़ा पुलिस थाना जसोल पुलिस टीम का विवरण