बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे 25 दो ट्रकों की आामने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के साथ दोनों ट्रकों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। एक ट्रक के ड्राइवर के फंसे होने की सूचना मिल रही है। घटना बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके अराबा डोली गांव की है। सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दोनों तरफ से वाहनों को रुकवा दिया गया है।आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं फायर बिग्रेड अभी तक नहीं पहुंची है। पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे 25 बालोतरा से जोधपुर की तरफ जा रहे ट्रक डोली-अराबा पेट्रोल पंप के पास टायर फट जाने से सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के साथ अचानक दोनों ट्रकों में आग लग गई। कुछ मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझाने में विफल रहे। लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। पुलिस कुछ देर में घटना स्थल पर पहुंच गई। हाईवे के दोनो तरफ वाहनों को रोक दिया है।
NH-25 पर दो ट्रकों में भिड़ंत, लगी भीषण आग: ट्रकों में चावल व प्लास्टिक का दाना भरा हुआ था, ड्राइवर फंसा pic.twitter.com/0LVryGyea6
— Balotra News – बालोतरा न्यूज़ (@BalotraNews) November 28, 2022
ऐसा बताया जा रहा है कि एक ट्रक का ड्राइवर व खलासी बाहर निकल गए लेकिन दूसरे ट्रक का ड्राइवर फंसे होने की सूचना है। आग पर काबू पाने के स्थिति क्लियर हो पाएगी कि ट्रक मे कोई था या नहीं। एएसआई रूपसिंह के मुताबिक एक ट्रक चावल के कट्टे भरे हुए थे। दूसरे ट्रक में लोगों का कहना है कि प्लास्टिक का दाना था। इससे दोनों ट्रक में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। अभी तक ट्रक में कोई फंसा है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।