मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे युवकों को चोरी के संदेह में लोगों ने नग्न कर गली में भगाते हुए पीटा,पीड़ित ने करवाया मामला दर्ज
बालोतरा तथाकथित चोर को नग्न कर पीटा
पुलिस ने मामले को लिया गंभीरता
मारपीट करने वाले एक युवक को किया दस्तयाब
आदतन नशेड़ी बताया जा रहा है तथाकथित चोर,
क्या था पूरा मामला ?
बालोतरा में शनिवार(28-10-2023) रात करीबन 9 बजे नया बस स्टेंड स्थित महादेव जी के मंदिर में दो व्यक्ती रात के अंधेरे में मंदिर में घुसे, जानकारी के मुकाबिक बताया जा रहा है मंदिर में घुसने वाले दोनो व्यक्ती नशेड़ी और आदतन चोर है ऐसे में आस पास के लोगों को मंदिर में चोर के घुसने की भनक लगी तो दोनो को धर दबोचा, आस पास खड़े लोगो ने चोरी के शक पर दोनो को पीटना शुरू कर दिया ऐसे में एक तथाकथित चोर भीड़ के चंगुल से बच कर भाग निकला और एक तथाकथित चोर को भीड़ में से कुछ लोगो ने पकड़ कर मारपीट करना शुरू कर दी और पकड़े गए उस व्यक्ति के कपड़े फाड़ कर पुरी तरह से नग्न अवस्था में करके करीबन 15 मिनट तक मारपीट की और छोड़ दिया उसके बाद तथाकथित चोर को नग्न अवस्था में ही वहाँ से चला गया
मारपीट के दौरान कुछ लोगो ने उसका नग्न अवस्था में विडियो भी बनाए इस मामले की जानकारी बालोतरा न्यूज़ को मिली एवम वायरल विडियो की पड़ताल शुरु की तब तक यह मामला उजागर नही हुआ था बालोतरा न्यूज़ द्वारा बालोतरा के थानाधिकारी उगमराज सोनी से दूरभाष पर बात करने बताया गया की बालोतरा थाना क्षेत्र में ऐसा कोई मामला या घटना संज्ञान में नहीं आया है अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्यवाही करेंगे
नग्नावस्था में मारपीट व गली से भगाते हुए का वीडियो वायरल होने पर एसपी हरीशंकर के निर्देश पर पुलिस ने रविवार रात को टीमें गठित कर पीड़ित पक्ष की पहचान करने के साथ मारपीट करने वाले युवकों की धरपकड़ शुरू की।
फिर बालोतरा न्यूज़ के सोशल मीडिया पर रविवार रात इस संबंध में ख़बर प्रकाशित होते ही बालोतरा जिला के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुऐ डीएसपी नीरज शर्मा व थानाधिकारी उगमराज सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई विडियो में मारपीट करने वालों के प्राथमिक चहरे पहचाने गए ख़बर प्रकाशित होने के तीस मिनट के भीतर मे मारपीट करने वाले एक व्यक्ती को दस्तयाब किया इस पर सोमवार शाम तक बालोतरा पुलिस ने दो युवकों को दस्तयाब किया।
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने गंभीरता से प्राथमिकता से लिया तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए गए नग्न अवस्था में मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था हमारी पड़ताल के दौरान कुछ लोगों ने कहा की किसी भी व्यक्ती के साथ मारपीट करना कानूनन अपराध हैं वहा खड़े लोगों को चोर को पकड़ कर पुलिस को सूचना देनी चाहिए ना की मारपीट की जाए कानून को किसी को भी हाथ में नही लेना चाहिए आस पास के लोगो ने बताया की मारपीट में पीड़ित व्यक्ति आदतन नशेड़ी है
बालोतरा न्यूज़ के इस मामले के संबंध में ट्वीट किया गया जिसका उतर देते हुए राजस्थान पुलिस ने बताया की बालोतरा थाना में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल कराया जा रहा है
बालोतरा : नया बस स्टेंड स्थित महादेव जी के मंदिर में दो चोर रात के अंधेरे में चोरी कर रहें थे इतने आस पास के लोगो को चोरी कर रहें चोरों की भनक लगी तो लोगों ने पकड़ कर चोर को पूरी तरह से नग्न अवस्था में करके जमकर धुनाई की @RajPoliceHelp@Balotra_Policepic.twitter.com/3212xjvrnY
आपत्तिजनक घटना के परिप्रेक्ष्य में, नग्न अवस्था में की गई मारपीट एक गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन का उदाहरण है। मानवाधिकारें हर व्यक्ति को उनके गरिमा और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करती हैं, जिसमें शारीरिक और मानसिक भलाइयों की सुरक्षा शामिल है।
नग्नता में होने वाली मारपीट एक व्यक्ति की अवहेलना और अवमानना का प्रतीक है। यह न केवल व्यक्ति की आत्मा को आक्षेपित करता है, बल्कि समाज में एक नकारात्मक संदेश भी भेजता है प्रबल सूत्रों के अनुसार यह मामला राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग तक पहुँच गया है जल्द ही आयोग द्वारा मामला संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जायेगी
धन की क्षति की पूर्ति की जा सकती है लेकिन इज्जत, मान ।मर्यादा ।प्रतिष्ठा और आत्म सम्मान की क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती है
शहर में बढ़ रहा है नशे का कारोबार !
बालोतरा में नशे के कारोबार वृद्धि, चिंता का कारण”
- Advertisement -
बालोतरा शहर ने पिछले 3 वर्षों में नशे के कारोबार का केंद्र बना लिया है, जिसमें कई गुना वृद्धि हुई है। मुख्य तौर पर सरस, गांजा, स्मैक, और अन्य अवैध मादक पदार्थों को बेचने वालों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ रही है।
नशे के कारोबार की बढ़ती संख्या ने समाज में बुरे प्रभावों को बढ़ाया है और इससे चोरी,अपराध,आत्महत्या, बच्चों का नशा करना, और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
नशे के हालात में नेशेडियों की बढ़ती संख्या ने अनेक समस्याएं उत्पन्न की हैं, जिसमें वाहन चोरी, मंदिरों, दुकानों, और घरों में चोरी की वारदातें शामिल हैं। नशे की लालच में धन खर्च का आवश्यकता ने नेशेडियों को चोरी करने के लिए उत्तेजित कर दिया है, जिससे लोगों की सुरक्षा का खतरा बढ़ रहा है।
इस चुनौतीपूर्ण स्थिति के सामने स्थानीय प्रशासन, पुलिस को कार्रवाई करने की जरूरत है। नशे के कारण हो रही चोरियों में गतिरोध को दूर करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए ताकि समृद्धि और सुरक्षा स्थापित की जा सके।
वीडियो आते ही तुरंत टीमें गठित कर पीड़ित. की पहचान करने के साथ मारपीट करने वाले युवकों की धरपकड़ के निर्देश दिए। अभी तक दो युवकों को दस्तयाब किया है। पीड़ित पक्ष ने प्रसाद लेकर मंदिर जाते वक्त रास्ते में शराब के पैसे मांगने के बाद नग्नावस्था में मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। आमजन से अपील है किसी तरह की संदिग्ध स्थिति नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, कानून हाथ में लेकर स्वयं अपराध में शामिल नहीं हो।
हरीशंकर, पुलिस अधीक्षक, ज़िला बालोतरा
पीड़ित पक्ष ने करवाया मामला दर्ज !
वहीं पुलिस के एक्शन के बाद सामने आए पीड़ित पक्ष ने बालोतरा थाने में रिपोर्ट पेश की। इसमें बताया कि वह अपने साथी के साथ महादेव मंदिर में प्रसाद लेकर दर्शन पूजन के लिए गए थे। करीब आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उनको रुकवाकर शराब के लिए पैसे मांगे और मना करने पर मारपीट की।
बाद में कपड़े उतारकर नग्नावस्था में गली में घुमाया। आधा दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर नया बस स्टैंड इलाका में रोडवेज बस स्टैंड के समीप गली में कुछ लोगों की भीड़ दो जनों के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। भीड़ में शामिल लोग दो युवकों के साथ मारपीट करने के बाद नग्न अवस्था में भगा रहे है। रात होने से धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने पर कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों युवकों को घटना स्थल से भगा दिया। मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसमें एक युवक नग्नावस्था में आगे भाग रहा है और पीछे भीड़ में शामिल युवक डंडे से उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं।