बालोतरा। ऑपरेशन गरिमा के तहत जिला बालोतरा में राज्यव्यापी अभियान के तहत सतत निगरानी बरती जा रही है जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और छींटाकशी जैसी घटनाओं को रोकना है।
इसके तहत आज गुरुवार को वृताधिकारी वृत बालोतरा एवं थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में स्कूल कॉलेज, कोचिंग सेन्टर, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क एवं भीडभाड वाले स्थानों पर सतत निगरानी बरतते हुए गोलेच्छा रा.उ.मा. विद्यालय संख्या 2 बालोतरा के ग्राउंड में 15 अगस्त की तैयारी कर रहे बालक/बालिकाओं के पास परेड ग्राउंड में एक मनचला अपनी मोटरसाईकिल लेकर बीच ग्राउंड लहराता हुआ सीटियां बजा रहा था।
जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर सउनि लुणाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर स्कूल परेड ग्राउंड में मोटरसाईकिल लेकर घूमते एवं सिटीयां बजाते हुए हितेश(19) पुत्र शंकरलाल जाति घांची निवासी महादेव कॉलोनी वार्ड नंबर 23 बालोतरा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया एवं उक्त पास से मोटरसाईकिल नंबर RJ04SC0431 को कागजात के अभाव में एमवी एक्ट के तहत डिटेन किया गया।