राजस्थान की दूसरी और जोधपुर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर से साबरमती (अहमदाबाद) रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार को सुबह 5.55 से जोधपुररवाना हो गई।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर से नई रेल सेवा 12461/12462 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार से नियमित रूप से संचालन आरंभ कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वंदे भारत सप्ताह में छह दिन संचालित होगी तथा प्रत्येक मंगलवार को यह मेंटिनेंस के कारण यह नहीं चलेगी।
डीआरएम ने बताया कि देश में निर्मित पूर्ण रूप से स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेल यात्रियों में खासा उत्साह नजर आया और पूरी उम्मीद है कि भारतीय रेलवे का यह नवाचार उन्हें काफी सुविधाजनक लगेगा और पसंद आएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ण रूपेण वातानुकूलित वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने के यात्रियों का आरक्षण करवाना अनिवार्य होगा तथा इसमें आईआरसीटीसी की ओर से खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तथा इस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को निर्धारित अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस यह रहा टाईम शिड्यूल
ट्रेन संख्या-12461 जोधपुर जंक्शन से 05.55 बजे अपनी यात्रा शुरू की और 06.45 बजे पाली मारवाड़ पहुँची और 06.47 बजे प्रस्थान करे, यह 07.50 बजे फालना पहुँची और 07.52 बजे प्रस्थान कर, 09.05 बजे आबू रोड पहुँची और 09.10 बजे प्रस्थान कर, पालनपुर जंक्शन पहुँची। 10.04 बजे और 10.06 बजे प्रस्थान कर, 10.49 बजे महेसाणा जंक्शन पहुँची और 10.51 बजे प्रस्थान कर और 12.05 बजे साबरमती स्टेशन पहुँची। वहीं साबरमती से यह ट्रेन वापसी में शाम 4.45 बजे रवाना होकर रात्रि 10.55 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन जोधपुर से साबरमती के बीच पांच रेलवे स्टेशनों पर ठहराव किया। ट्रेन आवागमन में पाली, फालना, आबूरोड, पालनपुर व मेहसाणा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव किया।
आमजनों को रेलवे ने किया आगाह
रेल प्रशासन ने वंदे भारत ट्रेन के संचालन मार्ग जोधपुर से साबरमती के बीच आमजनों को आगाह किया है कि वे ट्रेन के आवागमन के समय रेल मार्ग और रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर पूरी सतर्कता बरतें। ट्रेन की गति व कम स्टॉपेज को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल भी ट्रेन के संचालन मार्ग के आसपास रहने वाले आम लोगों को जागरूक कर रहा है।