राजस्थान के बालोतरा जिले के पचपदरा में स्थित एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) में शनिवार को भारी हंगामा हुआ। एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत के बाद गुस्साए मजदूरों ने रिफाइनरी परिसर में जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा, जिसके बाद 100 से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया गया है।

कैसे भड़की हिंसा?
मृतक मजदूर की पहचान अशोक कुमार पासी (30) निवासी गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो केकेएस कंपनी में कार्यरत था। शुक्रवार रात को रिफाइनरी के क्वार्टर में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार सुबह साथी मजदूरों ने कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू किया।
जब मजदूरों और कंपनी अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही थी, तभी सिक्योरिटी गार्ड और मजदूरों के बीच कहासुनी हो गई, जो हिंसक झड़प में बदल गई। गुस्साए मजदूरों ने कंपनी ऑफिस और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी।

पुलिस पर भी हुआ पथराव
हंगामे की सूचना मिलते ही रिफाइनरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उग्र मजदूरों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे उन्हें पीछे हटना पड़ा। इसके बाद, मजदूरों ने पुलिस की गाड़ी को पलट दिया और कई अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

100 से अधिक मजदूर हिरासत में, माहौल शांत
स्थिति काबू से बाहर होते देख बालोतरा पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, एसडीएम अशोक विश्नोई, तहसीलदार गोपीकिशन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने 100 से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया और माहौल को शांत किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
फिलहाल मृतक मजदूर का पोस्टमार्टम जारी है, जिसके बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। पुलिस का कहना है कि मौके के वीडियो और फोटो के आधार पर और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

रिफाइनरी प्रोजेक्ट और इससे जुड़े रोजगार
पचपदरा में बन रही एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) राजस्थान सरकार और एचपीसीएल का संयुक्त उपक्रम है। यह अत्याधुनिक 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता वाली बीएस-6 मानक की रिफाइनरी है। इसके निर्माण के बाद हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रिफाइनरी में हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई होगी। फिलहाल, रिफाइनरी परिसर में शांति बहाल कर दी गई है।
- आरएएस अधिकारी ललित कुमार मेवाड़ा 73,800 रुपए कैश के साथ डिटेन, एसीबी कर रही पूछताछ
- घाँची समाज में श्री सांवलाजी भगवान मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से शुरू
- सिणधरी में ACB की बड़ी कार्रवाई: पटवारी किशनाराम 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
- बालोतरा विशनाराम मेघवाल हत्याकांड में बड़ी कामयाबी: 25 हजार के इनामी आरोपी हर्षदान चारण गुजरात से गिरफ्तार
- सिणधरी : मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल