श्याम धनी आने में क्यों लगाओ देर… एक शाम श्याम बाबा के नाम भव्य संकीर्तन का आयोजन, झूमे श्रोता

Media Desk
खबर की सुर्खिया
  • श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन: खाटूश्यामजी के भजनों पर पूरी रात झूमे भक्त, पांडाल में की गई इत्र वर्षा
Balotra News Photo

श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा द्वारा एक शाम श्याम बाबा के नाम भव्य संकीर्तन महोत्सव में जाने-माने श्याम भजन गायकों ने खाटूश्यामजी के लोकप्रिय भजन पेश कर पूरे माहौल को श्याम मय कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत खाटूश्यामजी की आरती के साथ प्रारंभ किया गया। उसके पश्चात बालोतरा के जाने माने श्याम भजन गायक भरत गोयल द्वारा गणपति वंदना के साथ श्याम भक्ति संध्या का आगाज किया गया। भरत गोयल ने देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन भजन प्रस्तुत कर भजन संध्या का बेहतरीन आगाज किया। मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा द्वारा जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर शनिवार को श्री श्याम संकीर्तन का भव्य महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें खाटूश्यामजी का आलौलिक श्रृंगार किया गया। वहीं खाटूश्यामजी को छप्पन भोग चढ़ाया गया।

Balotra News Photo

कीर्तन में पुष्प वर्षा, इत्र और केशर की वर्षा भी गई। समिति अध्यक्ष अमित सेतिया ने बताया कि खाटू बाबा के दरबार में मनोकामना पूर्ण होने के बाद पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर सहित आसपास के जिलों में खाटू बाबा के प्रति और अगाध श्रद्धा लगातार बढ़ती ही जा रही है। उसी कड़ी में जोधपुर में श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा की ओर से श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जोधपुर, बालोतरा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्याम भक्त श्याम भक्ति का लाभ उठाने पहुंचे। इसी कड़ी में आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में खाटूश्यामजी के शीश को कई सुगंधित फूलों से सजाया गया। वहीं सेतिया ने बताया कि बालोतरा से श्याम भजन गायक भरत गोयल ने हारा हूं साथ निभाओ ना बाबा…, साथी हमारा कौन बनेगा…, श्याम धणी आने में क्यों लगाओ देर…, दीवाने मुझे ले चले खाटूश्याम… सहित कई श्याम भजनों से भक्ति संध्या को देर रात तक समा बांधे रखा। जिसके बाद जोधपुर के जाने माने श्याम भजन गायक शुभम पारिक ने अपनी सुमधुर गायकी से पूरे माहौल को श्याम मय कर दिया। श्याम भजन गायकों द्वारा जब खाटू वाले श्याम के लोकप्रिय भजन पेश किए जा रहे थे तब हर कोई मस्ती में झूम रहा था।

सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त रहे उपस्थित

श्री श्याम शरणम् सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री श्याम संकीर्तन के भव्य आयोजन में जोधपुर, बालोतरा सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे।

इत्र से पूरा भजन पंडाल सुगंधित

भजन संध्या में कई बेहतरीन अलग-अलग तरह की इत्र वर्षा की गई। जिसमें पूरे भजन संध्या के दौरान इत्र वर्षा होती रही जिससे हर एक भक्त भाविक सुगंधित हो गया।

- Advertisement -
Ad imageAd image

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team