बालोतरा शहर के विमलनाथ कॉलोनी वर्धमान स्कूल के पीछे मुख्य रोड पर भू माफियाओं द्वारा मकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है वही इसको लेकर कई बार आसपास के लोगों ने आपत्ति जताई तथा कलेक्टर सहित कई आला अधिकारियों को सूचित किया पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
दरअसल आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बालोतरा सहित आसपास के क्षेत्र में भू-माफिया का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है वही बालोतरा शहर के विमलनाथ कॉलोनी में एक भू माफियाओं द्वारा आम रास्ते की जमीन पर मकान बना कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। वही कलेक्टर द्वारा काम रुकवाने का आदेश जारी किया था पर कलेक्टर के आदेश हवा में रह गए हैं। नगर परिषद आयुक्त सहित कई अधिकारी इसमें मिलीभगत के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। केवल ही केवल कागजों में ही घोडे दौडाए जा रहे हैं।
फर्जी दस्तावेज तथा रोड़ की जमीन सम्मीलित करके फर्जी शुद्धि पत्र जारी
अवैध निर्माण के साथ साथ ही नगर परिषद द्वारा फर्जी दस्तावेज तथा रोड की जमीन सम्मिलित करके फर्जी शुद्धि पत्र जारी कर दिया गया है वहीं आपत्ति जताने वाले लोगों का कहना है कि इस मामले में नगर परिषद प्रशासन कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं