विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को, टिकाऊ जीवन शैली की ओर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

बालोतरा, 12 मार्च – हर साल 15 मार्च को मनाया जाने वाला विश्व उपभोक्ता दिवस इस बार “टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव” थीम के तहत मनाया जाएगा। इस अवसर पर 15 मार्च से 21 मार्च 2025 तक उपभोक्ता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न संगठनों और विशेषज्ञों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि इस उपभोक्ता सप्ताह के दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

📌 15 मार्च – उपभोक्ता सप्ताह का शुभारंभ और साइबर क्राइम एवं बचाव के उपाय विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी, जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल “राज कंजूमर” पर किया जाएगा।

📌 16 मार्चऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता, जिसका आयोजन गूगल फॉर्म के माध्यम से होगा।

- Advertisement -

📌 17 मार्चराज्य स्तरीय प्रदर्शनी, जिसमें उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी जाएगी।

📌 18-19 मार्च – संभाग स्तर पर ई-वाणिज्य में बढ़ती चुनौतियां एवं उपभोक्ता संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन।

📌 20 मार्च – जिला मुख्यालय पर उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई

📌 21 मार्चउपभोक्ता सप्ताह का समापन कार्यक्रम

इस आयोजन में स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन, उपभोक्ता क्लब, शिक्षाविद्, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार, स्वयंसेवी संस्था, महिला संगठन, व्यापारिक संगठन सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इस उपभोक्ता दिवस और उपभोक्ता सप्ताह के माध्यम से नागरिकों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team
Exit mobile version