बालोतरा। बुधवार को रत्नेश्वर महादेव मंदिर बालोतरा में युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र पचपदरा की बैठक रखी गई जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा ‘यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो’ अभियान चलाने जा रही है और इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रत्नेश्वर महादेव मंदिर में युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें संगठन के आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों, अभियान और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी नावेद खान ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस “यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो’ कार्यक्रम चलाने जा रही है, ताकी गांव के अंतिम छोर में बैठा युवा भी कांग्रेस पार्टी एवं युवा कांग्रेस से जुड़कर भाजपा की गलत नीतियों का डटकर मुकाबला कर सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से लांच किया गया “यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो’ कार्यक्रम युवाओं के लिए आवाज बनने का काम करेगा। युवा कांग्रेस बाड़मेर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि युवा कांग्रेस निरंतर युवा, किसान, मध्यम वर्ग के हितों के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन इस संघर्ष को और मजबूती मिल इसके लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। युवा कांग्रेस के पचपदरा विधानसभा अध्यक्ष असरफ अली ने कहा बूथ स्तर पर नवीन कार्यकताओं को जोड़कर बूथ को मजबूत करेंगे साथ ही सरकारी की जन कल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धरातल पर पहुचाएंगे। बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसान, मजदूर वर्ग के लिए कार्य किया है प्रदेश सरकार ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कार्य किया है। प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव भरत सराधना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हम सब को मिलकर इस यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेना है और नवीन कार्यकर्ताओं को भी जोड़ना है इस अभियान से पार्टी में युवा वर्ग जुड़ेगा जिससे पार्टी मजबूत होंगी। बैठक में नगरपरिषद प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खान, पूर्व उपसभापति राधेश्याम माली,सलीम आफरीदी, यासीन सुमरो, हरीश घारू ने अपने विचार रखें।
बैठक में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खान सिंधी, जिला परिषद सदस्य खेराज हुड्डा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशरफ अली, राधेश्याम माली, मोतीलाल माली,राजू सोनी, सलीम भाई आफरीदी, रोशन भाई पेंटर, पार्षद असलम भाई, मनोनित पार्षद लालाराम घारू, पार्षद लालाराम माली,पार्षद प्रतिनिधि नासिर चड़वा, श्रवण सुंदेशा, यासीन सुमरो,नवाब जाजम,देविकिशन गोयल, हरीश घारू, नेमसा भाटी, देवाराम बारूपाल, आरिफ सुमरो, सुरेश प्रजापत, कैलाश प्रजापत, भरत गर्ग, गोपाल माली, कमलेश जयपाल, यासीन तेली आदि मौजूद रहें।