जटिया समाज का विरोध-प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की मांग

MOX RATHORE

 

Contents
जटिया समाज का विरोध–प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की मांग:पाली के जितेंद्र मेघवाल हत्याकांड को लेकर जटिया समाज समेत विभिन्न समाजों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग  जटिया समाज की ओर से पाली में 15 मार्च काे हुए जितेंद्र मेघवाल हत्याकांड के आरेापियों काे फांसी की सजा देने की मांग का बुधवार मुख्यमंत्री के नाम एडीएम काे ज्ञापन साैंपा गया। समाज महामंत्री चंदन जाटोल ने बताया कि मेघवाल की हत्या कर दी गई। इससे पूरे राज्य में आक्रोश का माहोल्ल है। हत्यारों को फांसी की सजा का संज्ञान लेकर कोर्ट में पेश किया जाए। मृतक के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और 50 लाख का आर्थिक मुआवजा दिया जाए। वहीं गांव में स्थाई पुलिस चौकी लगाई जाए। इस दाैरान समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, नाथूलाल चौहान, आम्बाराम बडेरा, प्रेम परिहार, सुरेश जाटोल, महिपाल खोरवाल माैजूद रहे।बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई ने दलित समाज पर बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर काे ज्ञापन सौंपा।बसपा जिलाध्यक्ष हरखाराम मेघवाल ने बताया कि राजस्थान में पिछले 3 सालों में दलित समाज पर आए दिन अत्याचारों में लगातार वृद्धि हुई हैं। पिछले कुछ दिनों में दलित समाज के युवाओं की हत्या व बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं ज्यादा हुई है। इसकी वजह से दलित समाज सरकार से अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा हैं।न्याय की मांग को लेकर कार्रवाई के लिए परिवार व सामाजिक संगठनों को धरने प्रदर्शन व आंदोलन करने पड़ रहे हैं। 8 दिन पहले पाली जिले के बाली गांव में जितेंद्र मेघवाल की जातिवादी मानसिकता के कारण हत्या कर दी गई। इस दौरान प्रदेश सचिव शंकरलाल वर्मा, जिला प्रभारी राजेंद्र कुमार सामरिया, एडवोकेट अमित धनदे, शिवाराम पचपदरा, धनराज कटारिया, बाबूलाल आगौर, जयराम सोलंकी रामसर, छगनलाल बोड़ाना शिव, नरपत केसपाल, चेलाराम बायतु, चंद्र प्रकाश गर्ग बायतु, धूड़ाराम, रविंद्र कोड़ेचा भीमडा, कुलदीप बारूपाल, जोगा राम मंगल, उमाशंकर फुलवरिया, चैनाराम, भींयाराम, लक्ष्मण खींची, हरिशंकर खटीक, नारायण सोलंकी, देराजराम, कैलाश चौहान, चंपाराम मसूरिया, मांगीलाल सियाणी, जेताराम सहित कार्यकर्ता माैजूद रहे।धाेरीमन्ना पाली में जितेंद्र मेघवाल की निर्मम हत्या के विरोध में चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सभी मुलजिमों काे गिरफ्तार कर कठाेर सजा दिलाने की मांग रखी गई। ज्ञापन में अंबेडकर विकास समिति धाेरीमन्ना, अनुसूचित जाति व जन जाति सहित कई संगठनों के लोग शामिल हुए।इस दाैरान जयरामाराम कुलदीप, पुराराम चौधरी, चनणाराम नामा, तुलछाराम अहम्पा, धौलेश बौद्ध, अशोक कुलदीप, गिरधारीलाल कुलदीप, नरसिंगाराम फुलवरिया, डूंगराराम भीम आर्मी, भैराराम, पारसमल मकवाणा, प्रकाश कुलदीप, गणपत नामा, विजय बडेरा, पारस गाैसाई, प्रताप नामा, गणेशाराम मकवाणा, बाबूलाल नामा मौजूद रहे।

जटिया समाज की ओर से पाली में 15 मार्च काे हुए जितेंद्र मेघवाल हत्याकांड के आरेापियों काे फांसी की सजा देने की मांग का बुधवार मुख्यमंत्री के नाम एडीएम काे ज्ञापन साैंपा गया। समाज महामंत्री चंदन जाटोल ने बताया कि मेघवाल की हत्या कर दी गई। इससे पूरे राज्य में आक्रोश का माहोल्ल है। हत्यारों को फांसी की सजा का संज्ञान लेकर कोर्ट में पेश किया जाए। मृतक के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और 50 लाख का आर्थिक मुआवजा दिया जाए। वहीं गांव में स्थाई पुलिस चौकी लगाई जाए। इस दाैरान समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, नाथूलाल चौहान, आम्बाराम बडेरा, प्रेम परिहार, सुरेश जाटोल, महिपाल खोरवाल माैजूद रहे।बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई ने दलित समाज पर बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर काे ज्ञापन सौंपा।

बसपा जिलाध्यक्ष हरखाराम मेघवाल ने बताया कि राजस्थान में पिछले 3 सालों में दलित समाज पर आए दिन अत्याचारों में लगातार वृद्धि हुई हैं। पिछले कुछ दिनों में दलित समाज के युवाओं की हत्या बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं ज्यादा हुई है। इसकी वजह से दलित समाज सरकार से अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा हैं।

न्याय की मांग को लेकर कार्रवाई के लिए परिवार सामाजिक संगठनों को धरने प्रदर्शन आंदोलन करने पड़ रहे हैं। 8 दिन पहले पाली जिले के बाली गांव में जितेंद्र मेघवाल की जातिवादी मानसिकता के कारण हत्या कर दी गई। इस दौरान प्रदेश सचिव शंकरलाल वर्मा, जिला प्रभारी राजेंद्र कुमार सामरिया, एडवोकेट अमित धनदे, शिवाराम पचपदरा, धनराज कटारिया, बाबूलाल आगौर, जयराम सोलंकी रामसर, छगनलाल बोड़ाना शिव, नरपत केसपाल, चेलाराम बायतु, चंद्र प्रकाश गर्ग बायतु, धूड़ाराम, रविंद्र कोड़ेचा भीमडा, कुलदीप बारूपाल, जोगा राम मंगल, उमाशंकर फुलवरिया, चैनाराम, भींयाराम, लक्ष्मण खींची, हरिशंकर खटीक, नारायण सोलंकी, देराजराम, कैलाश चौहान, चंपाराम मसूरिया, मांगीलाल सियाणी, जेताराम सहित कार्यकर्ता माैजूद रहे।

धाेरीमन्ना पाली में जितेंद्र मेघवाल की निर्मम हत्या के विरोध में चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सभी मुलजिमों काे गिरफ्तार कर कठाेर सजा दिलाने की मांग रखी गई। ज्ञापन में अंबेडकर विकास समिति धाेरीमन्ना, अनुसूचित जाति जन जाति सहित कई संगठनों के लोग शामिल हुए।

इस दाैरान जयरामाराम कुलदीप, पुराराम चौधरी, चनणाराम नामा, तुलछाराम अहम्पा, धौलेश बौद्ध, अशोक कुलदीप, गिरधारीलाल कुलदीप, नरसिंगाराम फुलवरिया, डूंगराराम भीम आर्मी, भैराराम, पारसमल मकवाणा, प्रकाश कुलदीप, गणपत नामा, विजय बडेरा, पारस गाैसाई, प्रताप नामा, गणेशाराम मकवाणा, बाबूलाल नामा मौजूद रहे।

 

- Advertisement -
Ad imageAd image

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.