स्थानीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा ।
कुछ समय के बाद विश्वस्तरीय व्यवस्था के तहत आधुनिक बनेगा बाड़मेर व बालोतरा रेलवे स्टेशन ।
गीतिका पांडेय का बाड़मेर दौरा,रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी रहे साथ मौजूद,रेलवे स्टेशन पर तिरंगा नही लगा होने पर डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक को लगाई फटकार,मार्च 2023 तक विधुतीकरण पूरा करने की कही बात
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी गुरुवार को बालोतरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। बालोतरा रेलवे स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास योजना तैयार किए जाने के लिए स्टेशन, निर्माणाधीन ओवरब्रिज और इलेक्ट्रॉनिक रेलखंड का निरीक्षण किया।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन मास्टर सहित तकनीकी अधिकारियों को व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि बालोतरा में कपड़े का उद्योग ज्यादा है तथा इससे करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। इसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मालेगांव इचलकरंजी सहित अन्य जगहों पर बालोतरा से सीधी रेल प्रारंभ करने का निवेदन किया।
रेल प्रबंधक गीतिका पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के निर्देशन में अमृत भारत स्टेशन के तहत बालोतरा तथा बाड़मेर का चयन हुआ है। वहीं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के साथ बालोतरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा जो-जो पॉइंट हमें दर्ज करवाए हैं, उस पर विशेष चर्चा कर मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
पांडे ने यह भी कहा कि जल्द ही मास्टर प्लान तैयार करके कार्य शुरू किया जाएगा। हमारा उद्देश्य और संकल्प एक ही है कि जल्द से जल्द कार्य पूरा हो और विकास व नवीनीकरण रूप दिया जा सके। हमारी निरीक्षण टीम लगभग स्टेशनों का निरीक्षण कर दिया तथा जो स्टेशन बाकी है। उनका भी अति शीघ्र निरीक्षण कर मास्टर प्लान तैयार करके उत्तरोत्तर विकास करवाया जाएगा।
आने वाले समय में बुलेट ट्रेन भी चलेगी- कैलाश चौधरी
निरीक्षण के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विकास करवाया जा रहा है।
उसके साथ रेलवे क्षेत्र में भी उत्तरोत्तर लगातार विकास करवाया जा रहा है। बालोतरा रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक कार्य शुरू है और कुछ काम पूरा हो गया है। वहीं बालोतरा से ट्रेन भी बढ़ाई गई है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में वंदे भारत जैसी ट्रेन प्रारंभ हो गई है। साथ ही साथ जल्द से जल्द बुलेट ट्रेन भी चलेगी। ऐसे ऐसे स्टेशन पूरे भारतवर्ष में बन रहे है, जिसे एयरपोर्ट जैसे सफाई व्यवस्था एक उत्तम कर दी गई है।
- विज्ञापन -
चौधरी ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशनों पर एक-दो दुकानें ऐसी होगी। जहां पर वहां की स्थानीय हैंडीक्राफ्ट पूरे देश में प्रसिद्ध है उनका भी वहां पर रेलवे स्टेशनों पर दुकानें लगेगी। जिससे यात्रियों को आते ही अच्छा महसूस होगा। जल्द से जल्द भारत सरकार की योजना अमृत भारत स्टेशन के तहत बालोतरा रेलवे स्टेशन का सुदृढ़ीकरण होगा।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरु, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, सभापति सुमित्रा जैन, खेताराम प्रजापत, अमराराम सुन्देशा, हितेश पटेल, भवानी सिंह टापरा, रमेश भंसाली, गणपत बांठिया, ओम बांठिया, राजेश भाई पंजाबी, रूपचंद सालेचा, भरत मेहता आदि रेलवे अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।