ग्वार व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Julia Honkimäki
खबर की सुर्खिया
  • ग्वार व पशु चोरी वारदातों का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता 13 वारदातें करना किया स्वीकार
Balotra News Photo

पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री नीम्बसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय पुलिस टीम द्वारा ग्वार चोरी व पशु चोरी प्रकरणों का खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की 13 वारदातें करना स्वीकार किया है।

पुलिस थाना गिराब के हल्का असाड़ी से प्रार्थी श्री सवाईसिंह जाति राजपूत निवासी असाडी के 11 बकरे चुराने के सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 65/2022 एवं सरहद मौजा गोरडिया में प्रार्थी श्री किशनसिंह राजपूत निवासी गोरडिया के खेत में रखे ग्वार से भरे 20 कट्टे वजन करीब 14 क्विंटल अज्ञात मुलजिमान द्वारा चोरी करने के सम्बन्घ में प्रकरण संख्या 76/2022 धारा 379 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस :- सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नीम्बसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय जाब्ता की विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे हुई चोरियों का खुलासा करने के लिए चोरी के प्रकरणों मे अज्ञात मुलजिमानो की तलाश पतारशी प्रारम्भ की गई। विशेष टीम द्वारा प्रकरणों में गहनता से अनुसंधान करते हुए अज्ञात मुलजिमानो की गिरफ्तारी व चोरी हुए माल की बरामदगी हेतु अथक प्रयास कर आसूचना से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए सम्भावित स्थलों पर तलाश की जाकर गहनता से प्रयास किये गये। मुखबिर सूचना अनुसार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.11.2022 को मुलजिमान भागीरथ उर्फ रतनाराम पुत्र पिचाराम भील निवासी घोनिया, वीरमाराम पुत्र पिचाराम भील निवासी घोनिया, सुरेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार भील निवासी ढोक पुलिस थाना चौहटन, कौशलाराम पुत्र रूपाराम भील निवासी आदर्श लुखू, भीलो की बस्ती पुलिस थाना धोरीमन्ना एवं खेताराम पुत्र प्रभूराम जाति भील निवासी जूना पतरासर पुलिस थाना बाङमेर ग्रामीण को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर को जब्त किया जाकर मुलजिमानो से विस्तृत पूछताछ की गई तो मुलजिमानो ने मौजा गोरङिया (हरसाणी) व गागरिया रामसर से ग्वार चोरी करना, मौजा आसाङी, आचाराणियो की ढाणी से रात्रि में पशु चोरी करना तथा पुलिस थाना रामसर के हल्का क्षेत्र से एक, पुलिस थाना सांगङ क्षेत्र से तीन, पुलिस थाना झिन्झिनयाली जैसलमेर से तीन, पुलिस थाना चौहटन क्षेत्र से दो चोरिया इस प्रकार कुल 13 चोरियाँ करना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार मुलजिम आले दर्जे के आदतन चोर व शातिर प्रवृति के है। मुलजिमानो से विभिन्न प्रकरणों मे चोरी कर ले जाये गये माल की बरामदगी हेतु विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही मे श्री नीम्बसिंह उ.नि. व कानि. पपुकुमार आसूचना अधिकारी पुलिस थाना गिराब की विशेष भूमिका रही है।

Share This Article
Follow:
CEO Balotra News