बालोतरा में गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई है। शहर के पनघट रोड़, गणेश चौक पर विधि विधान से गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा की स्थापना के अवसर पर शहर के मुख्य बाजार में बजरंग दल के कार्यकताओं ने पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया।
गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में नागा बाबा मंडी महंत भरत गिरी महाराज से सानिध्य में शाम 4 बजे गौर का चौक बाबा रामदेव मंदिर से शुभ मुहूर्त के साथ ढोल नगाड़ों, व श्री गणेश देवा के भक्ति गीतों की स्वर लहरियां के साथ युवाओं की टोली नाच गान करते हुए,महोत्सव समिति पंडाल पनघट रोड़ गणेश चौक पर प्रतिमा को लाया गया। पंडित पंकज श्री माली के मंत्रो जाप के साथ विधि विधान पूजा अर्चना से प्रतिमा की स्थापना की गई। मुख्य बाजार के व्यापारियों के साथ साथ कई भक्त परंपरागत तरीके से श्रदा व आस्था से शामिल हुए। गणेश देवा की स्थापना कर प्रसादी वितरित की गई।
इस दौरान महोत्सव समिति अध्यक्ष बद्रीलाल माली,उपा अध्यक्ष राजेश जैन,मंत्री हितेश सोनी,विहिप विभाग प्रमुख पुरषोत्तम दास गोयल,मुकेश गुप्ता,सनातन धर्म सभा समिति अध्यक्ष आसूराम सुथार, सेवा विभाग प्रमुख जितेंद्र मेवाड़ा,राहुल अग्रवाल,पुष्पराज,महेश,प्रजापत उपस्थित रहे।
विहिप जिला प्रचार प्रमुख दौलत आर प्रजापत ने बताया की गणेश महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह और शाम भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।