श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान (जसोलधाम) की ओर से श्री सवाईसिंह जी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के द्वितीय पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जगतगुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज सुमेरूपीठ (काशी), श्री बृजभूषण जी महाराज काशी के पावन सानिध्य में किया गया।
पाटोत्सव के शुभ अवसर पर अभिजित मुहूर्त में पारंपरिक रीति-रिवाज से वेदपाठी आचार्यों, पंडितों व ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजपूजन व मन्दिर शिखर पर गाजे बाजे के साथ जसोलधाम के समस्त भक्तों की ओर से संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
उसके बाद मन्दिर में विराजित सभी श्री देव प्रतिमाओ की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती उतारी गई। ओर महाप्रसादी का भोग लगाया गया। साथ ही संस्थान की ओर से राष्ट्र के सुख-समृद्धि की मंगल कामना को लेकर हवन में आहुतियां दी गई। तथा शुभ मुहूर्त में कन्या पूजन व कन्या भोजन का आयोजन किया गया।
इस दौरान संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि श्री राणी भटियाणीसा के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र जसोलधाम जंहा प्रतिवर्ष लाखों भक्त पहुंच अपनी मुराद माँ के समक्ष रखते है और माँ सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। संस्थान द्वारा जसोलधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखता है।
इस अवसर पर संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चन्द्रसिंह जसोल, मांगूसिंह जागसा, सूरजभानसिंह दाखा, गुलाबसिंह डंडाली व प्रवीणसिंह टापरा, गुमानसिंह मेवानगर, मनोहरसिंह, जोगसिंह असाड़ा, जेतमालसिंह राठौड़ आवासन मण्डल, केवलचंद माली, मुल्तानमल, गणपतलाल माली जसोल, राजेश भाई कौशल बालोतरा सहित जसोलधाम के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।