समदड़ी कस्बे के अजीत रोड स्थित प्रजापत समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता मंदिर में माता जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य आयोजन हुआ। प्रजापत समाज 24 खेड़ा सिवांची पट्टी के तत्वावधान में गोविंदरामजी की बगेची के गादीपति नरसिंगदास महाराज के सानिध्य में यह उत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
विशाल शोभायात्रा निकाली गई
मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष बगदाराम प्रजापत ने बताया कि शुक्रवार सुबह श्रीयादे माता जयंती के अवसर पर पुजारी द्वारा देव प्रतिमाओं का स्नान, श्रृंगार एवं नव वस्त्र धारण कराया गया। मंदिर शिखर पर अमर ध्वजा चढ़ाने के बाद महाआरती कर समाज की खुशहाली की कामना की गई।
इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें युवा व महिलाएं डीजे की धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में श्रीयादे माताजी, राम दरबार, शिव दरबार, कालका माता, काला गौरा भैरूजी, कृष्ण दरबार आदि की आकर्षक झांकियां शामिल थीं।
शोभायात्रा मार्ग:
मंदिर से प्रारंभ होकर पिपली चौक, गौर का चौक, मेन बाजार, दोवल माता मंदिर होते हुए गोविंदरामजी की बगेची पहुंची, जहां दर्शन के बाद पुनः मंदिर प्रांगण में विसर्जित हुई। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
भजन संध्या में भक्तिरस से सराबोर हुए श्रद्धालु
गुरुवार रात्रि को मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या “एक शाम श्रीयादे माता के नाम” का आयोजन हुआ। भजन संध्या की शुरुआत भजन गायक श्रवण दास ने “में थाने सिवरू गणपत देवा…” से की। उन्होंने गुरु महिमा एवं श्रीयादे माता के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर किया।
अन्य भजन गायकों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से संध्या को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान विभिन्न चढ़ावे की बोलियां बोली गईं, जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उत्सव में शामिल गणमान्यजन
इस अवसर पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी घेवरचंद प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य चंपालाल प्रजापत, सरपंच वगताराम प्रजापत, पूर्व पार्षद नरसिंग प्रजापत, मुकेश बागरेचा, पोपाराम कांकराला, किशनाराम गोपड़ी, हड़मानाराम रोपिया, एडवोकेट घेवरचंद रामीणा, पूर्व सरपंच बाबुलाल बिठुजा, लालाराम प्रजापत, ओमप्रकाश प्रजापत सहित हजारों समाजबंधु उपस्थित रहे।
श्रीयादे माता के जयकारों से समदड़ी गूंज उठा, और पूरा माहौल भक्ति और उल्लास से भर गया।