
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता योगेश सैन 07.10.2022को आयोजित सासंद गरबा प्रतियोगिता में अपनी सेवा दे रहे थे उस वक्त कुछ असामाजिक तत्वों को महिला पंडाल की ओर जाने से रोकने पर योगेश सैन पर उनके द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसमे योगेश सैन घायल हुए और 07.10.2022को FIR करवाई गई लेकिन प्रशासन ने 3दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की तथा FIR के नाम पर खाली रपट लिखी है उन असामाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न तरीकों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है प्रशासन इस पर भी कोई कदम नहीं उठा रहा है इसके विरोध में तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज SDM और थानाधिकारी बालोतरा और IG जोधपुर ग्रामीण और ADM बालोतरा को ज्ञापन दिया गया
जिसमे AVBP पूर्व नगरमंत्री दिलीप सिंह चंदेसरा नगरमंत्री गौतम प्रजापत ABVP MBR छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूप सिंह सेतराऊ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल बोराना भरत सिंह भाटी अनिल पालीवाल MBR महासचिव विनोद गोयल प्रफुल खारवाल मुकेश प्रजापत समीर खान लक्षित सिंह भूपेंद्र माली प्रवीण भाटी संजय वीरेंद्र सिंह कवराज सिंह भाटी विक्रम सैन महेंद्र प्रजापत अशोक पपू प्रजापत मुख्तियार खान राकेश वैष्णव उपस्थित थे ।