बिना अनुमति धरना प्रदर्शन का मामला:प्रजापति समाज के लोग सरदारपुरा थाने के बाहर धरने पर बैठे

Rupesh Prajapat

सरदारपुरा थाने में बिना अनुमति प्रदर्शन करने को लेकर दर्ज मामले में अब प्रजापत समाज थाने के बाहर धरना देकर विरोध जता रहा है। 200 से अधिक लोग सरदारपुरा थाने के बाहर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पुलिस से खुद को गिरफ्तार करने की मांग समाज के लोग कर रहे हैं।
प्रजापति युवा संगठन के अध्यक्ष नारायण प्रजापति नागौर ने बताया कि समाज की ओर से कुमार समाज की मूल पहचान से छेड़खानी के विरोध और बाड़मेर में दर्ज बलात्कार के एक मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया था। इस प्रदर्शन की अनुमति के लिए उन्होंने पुलिस के समक्ष आवेदन भी किया लेकिन 29 दिन बाद भी उन्हें अनुमति नहीं दी गई। पुलिस जानबूझकर आंदोलन को दबाने के लिए मामला दर्ज कर रही है। इसलिए आज संगठन के सभी लोग पुलिस को गिरफ्तारी देने के लिए आए हैं और मांगे नहीं मानने पर आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है।

Balotra News Photo


प्रदर्शन के दौरान लोग दुष्कर्म की शिकार पीड़िता के 4 दिन के बच्चे को लेकर भी पहुंचे हैं।
सरदारपुरा थाने के बाहर धरने पर बैठे समाज के लोग कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
जोधपुर. सरदारपुरा थाने में बिना अनुमति प्रदर्शन करने को लेकर दर्ज मामले में अब प्रजापत समाज थाने के बाहर धरना देकर विरोध जता रहा है। 200 से अधिक लोग सरदारपुरा थाने के बाहर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पुलिस से खुद को गिरफ्तार करने की मांग समाज के लोग कर रहे हैं।
प्रदर्शन में कई महिलाएं भी हाथों में बैनर लिए पहुंची सभी पुलिस से खुद को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बालोतरा न्यूज
प्रदर्शन में कई महिलाएं भी हाथों में बैनर लिए पहुंची सभी पुलिस से खुद को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
प्रजापति युवा संगठन के अध्यक्ष नारायण प्रजापति नागौर ने बताया कि समाज की ओर से कुमार समाज की मूल पहचान से छेड़खानी के विरोध और बाड़मेर में दर्ज बलात्कार के एक मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया था। इस प्रदर्शन की अनुमति के लिए उन्होंने पुलिस के समक्ष आवेदन भी किया लेकिन 29 दिन बाद भी उन्हें अनुमति नहीं दी गई। पुलिस जानबूझकर आंदोलन को दबाने के लिए मामला दर्ज कर रही है। इसलिए आज संगठन के सभी लोग पुलिस को गिरफ्तारी देने के लिए आए हैं और मांगे नहीं मानने पर आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है।

Balotra News Photo


प्रदर्शन के दौरान लोग दुष्कर्म की शिकार पीड़िता के 4 दिन के बच्चे को लेकर भी पहुंचे हैं।
पिछले सप्ताह गुरुवार को प्रजापति युवा शक्ति संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। – बालोतरा न्यूज पिछले सप्ताह गुरुवार को प्रजापति युवा शक्ति संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था।
बता दें कि प्रजापति युवा शक्ति संगठन की ओर से 6 अक्टूबर को कुम्हार प्रजापत समाज की मूल पहचान से छेड़खानी के विरोध और बाड़मेर में दर्ज बलात्कार के एक मामले को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन भी दिया। फिलहाल एसीपी चक्रवती सिंह मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा की प्रदर्शन के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में 6 अक्तूबर को सरदारपुरा पुलिस ने दो नामजद सहित 50/60अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सरदारपुरा थाना अधिकारी सोमकरण ने कहा की पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 144 की निषेधाज्ञा लगी हुई है। इसके तहत बिना अनुमति किसी भी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, जुलूस आदि नहीं निकाला जा सकता है। संगठन के पदाधिकारियों ने बिना किसी सक्षम अनुमति के सरदारपुरा गांधी मैदान से यह जुलूस निकाला। इसके चलते आम यातायात में बाधा होने के साथ ही लोगों को भी परेशानी हुई। इसमें 2 नामजद सहित 50/60 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Share This Article