बाड़मेर, 3 मई 2024: बाड़मेर जिले की अपनायत ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करके सामाजिक सौहार्द्ध को बहाल करने की चुनौतियों पर चर्चा की। बैठक में जिले के कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट निषान्त जैन तथा जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना की अध्यक्षता में चर्चा की गई।
इस बैठक में जिले के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों, और स्थानीय नेताओं ने भाग लिया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को सोशल मीडिया पर संयम बनाए रखने की अपील की।
बैठक में बिना नम्बरी वाहनों और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही के बारे में चर्चा भी हुई। साथ ही, अप्रिय घटनाओं के कारण सामाजिक सौहार्द्ध पर विपरीत प्रभाव पड़ने के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक के अंत में, बाड़मेर के सर्व समाज और जिला प्रशासन ने मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द्ध को बढ़ावा देने की भावना जताई और युवाओं को सोशल मीडिया पर सावधान रहने की अपील की।
इस बैठक ने जिले में सामाजिक सौहार्द्ध को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।
ज़िला कलक्टर ने बताया कि दिनांक 26.04.2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान एंव उसके बाद जिले में सोषल मीडिया पर विभिन्न समाजों के उपर होने वाली टिप्पणियों एंव अप्रिय घटनाओं के कारण सामाजिक सौहार्द्ध पर विपरीत प्रभाव पड़ने पर बाड़मेर जिले की अपनायत एंव सामाजिक सोहार्द्ध बहाल करने के उद्देष्य से विभिन्न समाजों (36 कौम) के प्रतिनिधियों, सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों की जिला स्तर पर षान्ति समिति एंव सी.एल.जी बैठक का आयोजन पुलिस नियंत्रण कक्ष बाड़मेर में आज दिनांक 03.05.2024 को कलक्टर एंव जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर निषान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर नरेन्द्रसिंह मीना की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिशद बाड़मेर, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, एंव जिला मुख्यालय के अधिकारीगण तथा जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य, सर्वसमाज के प्रबुधगण महावीरसिंह निवासी चूली, रूपसिंह निवासी चौहटन, गिरधरसिंह सोढा निवासी जसाई ,स्वरूपसिंह निवासी चाडी, खुमानसिंह सोढा निवासी षिव, स्वरूपसिंह खारा पूर्व अध्यक्ष भाजपा, महेन्द्रसिंह चौधरी जिला प्रमुख बाडमेर, बलवन्तसिंह चौधरी अधिवक्ता, पांचाराम चौधरी, डालूराम चौधरी, खरताराम चौधरी, वीरमाराम चौधरी अधिवक्ता, ताजाराम पूर्व प्रधान, बलवंतसिंह चौधरी, हिम्मताराम पूर्व सरंपच निम्बलकोट, हाजी गफूर खान जिला अध्यक्ष कांग्रेस, फतेह खान पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस,दमाराम माली अध्यक्ष माली समाज, उदाराम मेगवाल, नवल किषोर लीलावत, तगाराम खती, मूलाराम मेगवाल पूर्व प्रधान, षंकरलाल दहिया, खुमाणाराम ,गोरधनसिंह, चैनसिंह, नाथूसिंह सरंपच, गोपालसिंह राजपुरोहित अध्यक्ष विप्र सेना, अम्बालाल जोषी, दिलीप पालीवाल जिला अध्यक्ष भाजपा बाड़मेर, रामसिंह बोथिया कोशाध्यक्ष खेतेष्वर ट्रस्ट, अमृतलाल जैन अधिवक्ता, कैलाष कोटड़िया, बंषीधर तातेड़ पूर्व प्राचार्य, सवाई माहेष्वरी, पृथ्वी चाण्डक नेता प्रतिपक्ष,प्रवीण सेठिया, बलराम प्रजापत पूर्व चैयरमेन, देवीलाल कुमावत महामंत्री भाजपा, खेराजराम प्रजापत सरंपच प्रतिनिधि, ओंकार दर्जी, लीलाराम जटिया, कमल किषोर, बींजाराम चौधरी सेवानिवृत नि.पु ,मूलाराम भूंकर सेवानिवृत उ.नि, किषोरसिंह राजपूत सेवानिवृत उ.नि षेराराम भादू सेवानिवृत उ.नि, सूरताराम मेगवाल पूर्व जिला युवक क्रागेस, हिमताराम, ओमप्रकाष यादव, मोटाराम पूर्व संरपच विषाला आगौर, भेरूसिंह ढोक, सोनाराम पोटलिया, मेवाराम सोनी आदि उपस्थित रहें। उपस्थित सभी समाज के प्रबुधजन द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गये। उपस्थित सभी प्रबुुधजनों द्वारा एकमत होकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान एंव उसके बाद जिले में सोषल मीडिया पर विभिन्न समाजों के उपर होने वाली टिप्पणियों एंव अप्रिय घटनाओं के कारण सामाजिक सौहार्द्ध पर विपरीत प्रभाव पड़ने पर बाड़मेर जिले की अपनायत एंव सामाजिक सोहार्द्ध बहाल किये जाने हेतु एकजुट होकर प्रयास करने एंव आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई। बैठक में जिले मंे बिना नम्बरी वाहनों, काले षीषे के वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने एंव अवैध मादक प्रदार्थो के अवैध धन्धों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के संबंध में चर्चा की गई एंव उक्त बिन्दूओं के संबंध में कार्यवाही करने हेतु समाज के प्रबुधजनों को आष्वस्त किया गया। बैठक के अन्त में कलक्टर एंव जिला मजिस्टेªेट बाड़मेर द्वारा मीडिया के मार्फत बाडमेर के सर्व समाज व जिला प्रषासन की तरफ से अपणायत की भावना बनाये रखने एंव युवाओं को सोषल मीडिया व अन्य स्थानों पर संयम बनाए रखने हेतु अपील की गई।