बालोतरा, 02 मई। राजस्थान उच्च न्यायालय और एनजीटी के निर्देशानुसार गुरुवार को भी जेरला रोड पर स्थित अवैध टेक्सटाइल इकाइयों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी ने बताया कि जेरला रोड पर स्थित अवैध टेक्सटाइल इकाईयों के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय एवं एनजीटी के निर्देशानुसार गुरुवार को भी कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद, राजस्व, प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं विद्युत विभाग के द्वारा टीम बनाकर संयुक्त कार्यवाही की गई। इस दौरान अवैध टेक्सटाइल इकाईयो के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए 18 इकाइयों पर कार्यवाही की गई। 02 इकाइयों से विद्युत कनेक्शन को काटा गया तथा 09 इकाइयों को नोटिस जारी किए गए। जिसमे 07 इकाइयां कड़प पेंडिग वाली पाई गई जिससे प्रदूषण नही फैलता है उनको भी नोटिस जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 02 संचालकों द्वारा तुरंत प्रभाव से मशीनरी हटाने का काम शुरू किया गया। तथा 02 इकाइयां बंद पाई गई।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद, राजस्व, प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं विद्युत विभाग के द्वारा जारी किए जारी नोटिस के कारण अवैध इकाइयों के संचालकों द्वारा मशीनरी एवं उपकरणों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि पूर्व में भी अभियान चलाकर अवैध टेक्सटाइल इकाईयो के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी, जिसके तहत 15 अवैध इकाइयों को सीज किया गया तथा शेष अवैध इकाइयों को हटाने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने सभी अवैध टेक्सटाइल के संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध रूप से संचालित टेक्सटाइल इकाइयों को तुरंत बंद करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी अवैध टेक्सटाइल इकाइयों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 09 इकाइयों का विद्युत कनेक्शन को काटने के साथ 11 इकाइयों को इकाइयां खाली करने का नोटिस जारी किया गया था।