जयपुर/बागीदौरा:
राजस्थान की राजनीति में इस वक्त सनसनी फैलाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

दिलचस्प बात यह है कि यही विधायक जयकृष्ण पटेल कुछ समय पहले तक विधानसभा के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आते थे। उन्होंने अखबार की कटिंग से बने स्लोगन वाली टी-शर्ट पहन रखी थी और “TAD खाद्यान्न घोटाले की जांच” व “कमिशनखोरों की गिरफ्तारी” की मांग करते हुए तख्ती लेकर खड़े दिखाई देते थे। लेकिन वक्त ने ऐसा मोड़ लिया कि आज खुद वही विधायक ACB के जाल में फंस गए हैं।
विधानसभा में सवाल हटवाने की एवज में मांगे थे ढाई करोड़ रुपए
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधायक जयकृष्ण पटेल पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा में अपने खिलाफ पूछे गए एक सवाल को हटवाने के लिए एक निजी कंपनी से ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी।
इस कंपनी को काम करने देने के बदले में भी पैसों की मांग की जा रही थी। लंबे समय से कंपनी ने विधायक पर परेशान करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया था। इसी शिकायत पर ACB ने जाँच शुरू की।
बताया जा रहा है कि करौली-टोडाभीम में खनन से जुड़े मामले में विधानसभा में लगे सवाल को ड्रॉप करने के एवज में विधायक ने 2 करोड़ की डिमांड की थी और पेमेंट इंस्टॉलमेंट में देना तय हुआ था जिसके बाद आज सरकारी क्वार्टर पर 20 लाख की रकम लेते रंगे हाथों ACB ने ट्रैप किया. ये भी दावा है कि एसीबी ने पहली बार प्रदेश में किसी विधायक को ट्रैप किया है.
https://t.co/aNaggHQqiV pic.twitter.com/AXslsiI6nj
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) May 4, 2025
अरेस्ट होने के बाद विधायक की पहली झलक….
https://t.co/NpP8Pk2TZT pic.twitter.com/yWfvz37jT6
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) May 4, 2025
ACB ने ट्रैप के दौरान जब #बाप विधायक जयकृष्ण पटेल के हाथ धुलवाए तो उनके हाथ से रंग आया है, जिसका मतलब उन्होंने कैश छुआ है और नोट गिने हैं, विधायक के खिलाफ हमारे पास पूरे सबूत है और पूरे ट्रैप की हमने रिकॉर्डिंग की है
"ACB ने ट्रैप के दौरान जब #बाप विधायक जयकृष्ण पटेल के हाथ धुलवाए तो उनके हाथ से रंग आया है, जिसका मतलब उन्होंने कैश छुआ है और नोट गिने हैं, विधायक के खिलाफ हमारे पास पूरे सबूत है और पूरे ट्रैप की हमने रिकॉर्डिंग की है"
— Sudarshan राजस्थान (@SudarshanewsRJ) May 4, 2025
– #ACB DG रविप्रकाश मेहरड़ा https://t.co/TFhNCpAFxh pic.twitter.com/kyxvQ7xSrL
गनमैन के हाथों 20 लाख की डील, ACB का ट्रैप सफल
ACB ने विधायक और उनके गनमैन के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर ले रखा था। जब रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 20 लाख रुपए की डील तय हुई, तो ज्योतिनगर स्थित विधायक आवास पर ACB ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।
विधायक के गनमैन के जरिए रिश्वत की रकम ली जा रही थी, इसी दौरान ACB की टीम ने रेड डालकर विधायक को रंगे हाथों पकड़ लिया।

हालांकि गनमैन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
इतिहास में पहली बार कोई विधायक भ्रष्टाचार में गिरफ्तार
ACB की इस कार्रवाई को DG रवि प्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव, और DIG राहुल कोटोकी की निगरानी में अंजाम दिया गया। यह राजस्थान के इतिहास में पहला मौका है जब किसी मौजूदा विधायक को भ्रष्टाचार के मामले में ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया है।
राजनीतिक हलकों में मचा हड़कंप
जयकृष्ण पटेल की गिरफ्तारी के बाद से राज्य की राजनीति में बवाल मच गया है। BAP पार्टी की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं। पार्टी की ओर से अब तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।