- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में रामसेतू ओवरब्रिज का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
विकसित भारत की संकल्पना हो रही साकार –
KK विश्नोई राज्यमंत्री
बालोतरा शहर में 102 करोड़ की लागत से बना टू लेन रामसेतू ओवरब्रिज का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने रामसेतू ओवरब्रिज का वर्चुअल शुभारंभ किया।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी विडियो कोंफ्रेस के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ी। साथ ही उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार विश्नोई, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी, सिवाना विधायक श्री हमीर सिंह भायल, चौहटन विधायक श्री आदूराम मेघवाल, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा, पुलिस उपअधीक्षक सुभाषचंद, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, जिला प्रभारी रमेश बोहरा, समाजसेवी बालाराम मूढ़, अमृतराम जी महाराज समेत जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार और जिलेवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के प्रयासों से राजस्थान में सड़कों का विस्तार हुआ है। उन्होंने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कृषि के साथ अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को प्रमुखता के किया है। आज उन्ही के प्रयासों से 102 करोड़ की लागत से बना टू लेन रामसेतु ओवरब्रिज का लोकार्पण हो रहा है। इस ओवरब्रिज से शहर में आमजन को रही परेशानी से निजात मिलेगी। जसोल, नाकोड़ा और ब्रह्म धाम जैसे धार्मिक स्थलों पर आवागमन सुलभ होगा। साथ ही शहर में बने दो अंडर ब्रिज से यातायात सुगम हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले के विकास के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राजस्थान में हाइवे नेटवर्क को मजबूत बनाया है। ऐसी सड़को का निर्माण संभव हो पाया है जहां आपातकाल में हवाई सेवा उपलब्ध हो सके। उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए बताया कि अयोध्या विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से हमारी पीढ़ियों ने जो सपना देखा वो साकार हो रहा है।
उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने आमजन के संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा निर्माण करवाए गए रामसेतु ब्रिज और सड़कों के लिए सराहना की और कहा कि इन्ही के प्रयासों से हमारे गांव गांव और ढाणी ढाणी सड़कों से जुड़े रहे है। कल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है यह शुभ अवसर हमे माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों के कारण मिला है। राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद राज्य में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। अब राजस्थान देश में अग्रणी राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने संदेश में कहा कि सड़कों के निर्माण से कृषि विकास के साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होते है जो अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते है। उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में हो रहे सड़कों के निर्माण कार्यों को आमजन के समक्ष रखा।
रामसेतु ओवरब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिले में लंबे समय से निर्माणाधीन रामसेतु ओवरब्रिज का आज लोकार्पण हो रहा है। बड़े शहरों में बनने वाले ब्रिज आज छोटे छोटे शहरों में बन रहे है। ये सब माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने मोदी जी के कथन को याद करते हुए कहा मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। गांव गांव तक सड़कों का निर्माण हो रहा है। राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद अब विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। आगामी पांच वर्ष विकास को समर्पित रहेंगे।
इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विदेशों में बनने वाली सड़कों का निर्माण आज हमारे यहां हो रहा है। श्री मोदी जी ने भारत माला सड़क निर्माण कर जिले में विकास की राह को प्रशस्त किया है। आज हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल रहे है, 2047 तक हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए गरीबों का उत्थान करना होगा। उन्होंने गरीब, युवा, किसान और महिलाओं इन चार जातियों का उत्थान कर विकसित भारत बनाने की बात कही। आज हम विश्व में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में है, आगामी 10 सालों में विश्व में प्रथम बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरेंगे। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद हम राजस्थान को समृद्ध बनाने की राह पर चल पड़े है।
- विज्ञापन -
सिवाना विधायक श्री हमीर सिंह भायल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी और श्री नितिन गडकरी के प्रयासों से पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई का राष्ट्रीय राजमार्गो को जोड़ने का सपना साकार हुआ है।
इस दौरान पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी और चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामसेतु ओवरब्रिज के लोकार्पण पर सभी जिले वासियों को बधाई दी। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले में दीपोत्सव और त्यौहार की तरह मानने का आह्वान किया। इस दौरान पूरा पंडाल जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
संसदीय क्षेत्र के बालोतरा शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर 102 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 2 लेन रेलवे ओवरब्रिज “रामसेतु” के लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी की ओर से कराए गए विकास कार्यों को लेकर सराहना की। संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अयोध्या में ऐतिहासिक और गौरवशाली प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रामसेतु ओवरब्रिज का लोकार्पण निश्चित रूप से बालोतरा शहरवासियों को एक बड़ी सौगात है।
कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी की मौजूदगी रही। वहीं लोकार्पण समारोह में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी, प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री के के बिश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल, बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजपुरोहित, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, श्रीमती सुमित्रा जैन चेयरमैन नगर परिषद बालोतरा, सुशील कुमार यादव जिला कलेक्टर, हरीशंकर जिला पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारीगण, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।