8 साल पहले कोचिंग में साथ पढ़ती थी, कुछ माह पहले फोन कर झांसे में लिया, 6 जनों पर केस दर्ज
जोधपुर : झालामंड निवासी युवक के साथ एक युवती ने 54.40 लाख रुपए की ठगी कर ली। उसने पहले पुलिस में SI बनाने का झांसा दिया, फिर आरएएस बनाने का दावा किया। युवक ने पहले एसआई बनने के लिए 12.50 लाख रुपए दिए, फिर आरएएस बनने के लालच में शेष राशि दे दी। इसके बावजूद भी जब परिणाम नहीं मिला तो उसने युवती सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपी युवती 8 साल पहले युवक के साथ कोचिंग में पढ़ती थी। अब कुछ माह पहले फोन कर उसने उसे विश्वास में लिया और ठग लिया।
कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में झालामंड पुलिस चौकी के सामने रहने वाले कैलाश पुत्र भीखाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि जुलाई-2015 में रातानाडा स्थित एक कोचिंग संस्थान में एसआई को तैयारी करता था। तब उसकी पहचान साथ पढ़ने वाली संजू चौधरी से हुई। करीब दो साल तक दोनों साथ में पढ़े । अभी कुछ माह पहले संजू का फोन आया। उसने खुद की पहचान बताते हुए साथ में पढ़ाई करना याद दिलाया। इस दौरान बातों-वातों में संजू ने बताया कि वह उसकी पुलिस में एसआई की नौकरी लगवा सकती हैं। उसने अपने धर्म भाई सुखदेव से कैलाश की बात करवाई। सुखदेव ने एसआई बनाने के लिए 12.50 लाख रुपए में सौदा फाइनल किया। कैलाश ने 10 लाख रुपए अपने पिता के मामा के खाते के जरिये फोन ट्रांसफर करवाए और शेष राशि अन्य तरीके से दी।
कई किस्तों में 54.40 लाख रुपए हड़पे, दो दिन पहले 2.72 लाख और मांगे
आरएएस बनने रुपए लेने के कुछ दिनों एक तो कैलास की संजू से नोकरी को लेकर बातचीत चलती रही। इसी दौरान एक दिन संजू ने बताया कि सुखदेव आरएएस की नौकरी भी दिला सकता है। विश्वास में लेकर सुखदेव ने कहा कि आरएएस बनने के लिए लिए 15-20 लाख रुपए और लगेगे। भरोसे में आकर पीड़ित कैलाश ने जैसे-तैसे उधार लेकर रुपयों को चुनाड़ किया। उसने मोहित सांखला और मनीष कुमार के खातों में रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद भी वे रोज़ लगातार रुपये की मांग करते रहे। अब तक वह 54.40 लाख रुपए आरोपियों को दे चुका है। दो दिन पहले 23 दिसम्बर को संजू फिर कॉल किया और 2.72 लाख रुपए मांग। इस पर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने केस दर्ज करवाया। एफआईआर में मोहित सांखला, मनीष कुमार मांखला, आदित्य शुक्ता और यादव आदि के नाम भी लिखवाए हैं।
आरोपी युवती इंस्टाग्राम पर है Influencer,2 लाख से अधिक है फ़ॉलोवर !
भीनमाल के रोपसी निवासी संजु पटेल को जोधपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,संजू जोधपुर मे एक कोचिंग संस्थान मे करती है जाॅब,संजु ने अपने धर्मभाई के कहने पर कैलाश प्रजापत से एसआई बनाने के लिए वसूले 54 लाख!