बजरी रॉयल्टी कार्मिकों की गुंडागर्दी के विरोध में समदड़ी कस्बा बंद कल हुई मारपीट की घटना के विरोध में कस्बा बंद कार्मिकों के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण
रॉयल्टी कार्मिक द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट का मामला, रास्ते पर टायर जलाकर रास्ता रोकने का प्रयास, हल्के बल प्रयोग के साथ पुलिस ने खदेड़ा, तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।
समदड़ी में बंद के दौरान हंगामा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किया लाठीचार्ज
बजरी रॉयल्टी कार्मिकों व ग्रामीणों की झड़प
पूर्व सरपंच और ठाकुर नटवर करण करणोत व एक अन्य के साथ जानलेवा हमला व मारपीट, रॉयल्टी कार्मिक व ग्रामीणों भिड़े, मारपीट से मौके पर मची अफरा-तफरी…
बालोतरा(समदड़ी)अवैध बजरी खनन को लेकर दो गुट भिड़े,
आपसी मारपीट में दोनों पक्षो के लोग घायल,
मामले को लेकर समदडी कस्बे में रोष,
रॉयल्टी कार्मिकों द्वारा हमले के विरोध में कस्बा बंद,
वही लीजधारक द्वारा अवैध बजरी माफियाओं पर हमले के आरोप,
पुलिस के रवैये पर भी ग्रामीणों में रोष।
समदड़ी कस्बे मे रॉयल्टी कार्मिको द्वारा कस्बे के सम्मानित लोगो के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले मे थाने के सामने न्याय की मांग को लेकर धरना दे रहे लोगो भी अचानक लाठीचार्ज कर दिया। उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस ने लोगो के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए दौड़ा दोड़ा कर पिटा। पुलिस ने धरने पर लगे टेंट को भी उखाड़ दिया। लाठी चार्ज के बाद पुलिस के प्रति जन आक्रोश है। पिछले कुछ समय से क्षेत्र मे पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के बजाय आम जन की आवाज को ही कुचलने मे लगी है। इसके बाद समदड़ी कस्बा बंद हो गया है।