बालोतरा जिले में पचपदरा के निकट एक कस्बे सोढो की ढानी में एक 45 साल की महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद थिनर डालकर जलाकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर दो बजे पड़ोस में ही रहने वाला 30 साल का शकूर खान जबरन घर में घुसा महिला के साथ दुष्कर्म किया।महिला का चेहरा एवं आधा शरीर झुलस गया। अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तौड़ दिया
पड़ोस में ही रहने वाले 30 साल के युवक शकूर खान ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया।
■ महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे जोधपुर रैफर किया गया।
थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना कि आरोपी को दस्तयाब कर लिया।
ईलाज के दौरान पीड़ित महिला की मौत
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक दुष्कर्म के बाद जब आरोपी को लगा कि महिला चुप नहीं रहेगी, तो उसने पीड़िता पर थिनर फेंक कर आग लगा दी और उसे मारने की कोशिश की। वारदात के बाद जब परिजनों को पता चला तो उसे आनन-फानन में बालोतरा के हॉस्पिटल लेकर आए। थिनर की वजह से महिला का चेहरा समेत आधा शरीर झुलस गया है।
हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने महिला को जोधपुर रैफर किया, लेकिन महिला के परिजन उसे बालोतरा के निजी अस्पताल ले गए। जिसके बाद परिजनों ने देर रात 1.30 बजे तक पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। शुक्रवार को पुलिस ने दर्ज किया।
इस मामले को लेकर पचपदरा थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी को दस्तयाब कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है, फिलहाल जांच जारी है।
महिला की हालत नाजुक होने के निर्देश दिए। चलते बालोतरा के प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर भी अब जोधपुर रैफर कर चुके हैं। फिलहाल, इस मामले को लेकर सैकडों की संख्या में लोगों की भीड इकट्ठा हो गई। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
- विज्ञापन -
घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत बालोतरा के निजी अस्पताल पहुंचे पीड़ित परिवार को समझा रहे बालोतरा सी. आई. उगमराज सोनी की भाजपा नेताओं के साथ में झड़प हो गई।
डी. वाई.एस.पी. ने मामला शांत किया। किया व महिला की हालत के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने बालोतरा डी.एस.पी. नीरज शर्मा, थाना अधिकारी उगमराज सोनी से बात की आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए
पीड़िता के पिता ने बताया कि मामला कल का है और मैं घर से कोई काम के कारण बाडमेर गया हुआ था, तब शकूर खान मौके का फायदा उठाकर जबरदस्ती घर में घुस आया और मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म कर जब वह चिल्लाई तो पड़ोसियों ने हमें सूचित किया और जब तक हम वहां है। पहुंचे तो देखा कि हमारी लड़की के पूरे शरीर पर एसिड डाल दिया था। तब हमने रिपोर्ट करने के लिए पुलिस थाना पचपदरा गए तो हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, और ना ही अपराधी को दस्तयाब किया
ज्ञातव्य है कि इस मामले में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है
शुक्रवार देर रात जोधपुर के गाँधी अस्पताल में पीड़िता ने दम तौड़ दिया