शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जसोल धाम दौरा: मंदिर विकास कार्यों की प्रशंसा, शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान

Media Desk

बालोतरा, 04 जनवरी।
शनिवार को राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बालोतरा के प्रसिद्ध श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल धाम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और मंदिर के ऐतिहासिक योगदान की सराहना की। मंत्री ने मंदिर को श्रद्धा का केंद्र और प्रेरणादायक स्थल बताया।

Balotra News Photo

मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और भव्य स्वागत

मंत्री मदन दिलावर ने श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री भैरूजी, श्री खेतलाजी, श्री सवाईसिंह जी और श्री लाल बन्नासा मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में आगमन पर उनका संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल और समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।

शिक्षा और समाज सेवा के लिए मंदिर का योगदान

मंत्री ने मंदिर संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ने एक विद्यालय को गोद लेकर शिक्षा को बढ़ावा देने की जो पहल की है, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह समाज को नई दिशा देने का काम करेगा।

Balotra News Photo

मंदिर परिसर: श्रद्धा और विकास का केंद्र

मंदिर परिसर के निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा, “श्री राणीसा भटियाणीसा (मां जसोल) के दर्शन से आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। यह स्थल श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का केंद्र है।”

- Advertisement -
Ad imageAd image

पर्यावरण और सामाजिक कल्याण में भूमिका

मंदिर संस्थान ने पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, और गौसेवा जैसे कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संस्थान अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार के ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित हो रही है।

Balotra News Photo

मंत्री का श्रद्धालुओं से संदेश

मदन दिलावर ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे मंदिर से प्रेरणा लेकर शिक्षा, पर्यावरण और समाज सेवा में योगदान दें। उन्होंने कहा, “मंदिर का यह वातावरण सभी के लिए प्रेरणादायक है, और यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।”

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

मंत्री के दौरे के दौरान सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, भाजपा बालोतरा जिला अध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, भाजपा बाड़मेर जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान सहित अनेक प्रबुद्धजन, शिक्षकगण, एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team