बालोतरा:
बुधवार को बालोतरा जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालोतरा और पचपदरा (कल्याणपुर) के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जसोल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में जनहित से जुड़ी समस्याओं को उठाते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
धरना स्थल पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा,
“भाजपा सरकार एक तरफ़ जश्न मना रही है, जबकि जनता पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी और चोरी की बढ़ती वारदातों से त्रस्त है। नगरपरिषद में भ्रष्टाचार बढ़ गया है, और सरकार जनहित के मुद्दों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही। अगर प्रशासन ने समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।”
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालोतरा व पचपदरा(कल्याणपुर) एवं ग्राम पंचायत जसोल के ग्रामवासियों और पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में जनहित से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रखा गया। तथा राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर बालोतरा को ज्ञापन सौंपा। धरना स्थल पर उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारीयों, जसोल के ग्रामीणों व विभिन्न गांवों से पधारे आमजन को संबोधित करते हुए पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि भाजपा सरकार अपने एक साल का जश्न मना रही है और दूसरी तरफ़ क्षेत्र की जनता बढ़ती चोरी की वारदातों, पानी बिजली और सड़क जैसी समस्याओं से परेशान है। भाजपा की सरकार में आमजन दुःखी है।
नगरपरिषद आयुक्त और सभापति की मिलीभगत से अपने चेहते लोगों को पट्टे दिए और विभिन्न जगह अतिक्रमण भी हुए। अगर समय रहते सरकार और प्रशासन ने जनहित से जुड़े मुद्दों को नहीं माना तो जनभावनाओं की कद्र करते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रधान भगवत सिंह जसोल ने कहा कि सरकार भेदभाव वाली नीति को अपनाकर विभिन्न ग्राम पंचायतों के विकास के विकास कार्यों को रोकने का काम कर रही है। जसोल सरपंच ईश्वर सिंह ने कहा कि मेरी ग्राम पंचायत के जनहित से जुड़े 24 विकास कार्यों की स्वीकृतियों को राजनीतिक दबाव के कारण अधिकारियों ने रोक के रखा है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छगन जोगसन व विराम सिंह थोब ने कहा कि भाजपा सरकार और पचपदरा के विधायक के एक साल के कार्यकाल में विफल साबित हुए क्षेत्र की जनता इस डबल इंजन वाली सरकार से परेशान है। पूर्व सभापति रतन खत्री व नगर अध्यक्ष श्रवण सुन्देशा ने कहा कि शहर की हालत बहुत खराब है जगह जगह सड़के टूटी हुई है आमजन को आवागमन में परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों और कांग्रेस नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप:
- प्रधान भगवत सिंह जसोल ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव के कारण ग्राम पंचायतों के विकास कार्य रोक दिए गए हैं।
- जसोल सरपंच ईश्वर सिंह ने बताया कि उनकी पंचायत के 24 विकास कार्यों की स्वीकृति राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण अटकी पड़ी है।
- पूर्व सभापति रतन खत्री और नगर अध्यक्ष श्रवण सुन्देशा ने कहा कि बालोतरा शहर की सड़कों की हालत जर्जर है, जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छगन जोगसन और विराम सिंह थोब ने भाजपा और पचपदरा के विधायक पर निशाना साधते हुए कहा,
“डबल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल रही है। जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।”
इस धरने में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, जसोल के ग्रामीण और विभिन्न गांवों के लोग शामिल हुए। कांग्रेस ने सरकार से शीघ्र जनहित से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की, अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।