पूरे राजस्थान में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में हुआ सर्वाधिक 75.93 प्रतिशत मतदान,16 लाख 75 हजार 287 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

76.54 प्रतिशत पुरूष, 75.24 प्रतिशत महिला एवं 22.22 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने किया मतदान

MOX RATHORE
खबर की सुर्खिया
  • लोकसभा आम चुनाव 2024: बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में हुआ सर्वाधिक 75.93 प्रतिशत मतदान
  • 16 लाख 75 हजार 287 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
  • 76.54 प्रतिशत पुरूष, 75.24 प्रतिशत महिला एवं 22.22 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने किया मतदान

Balotra News Photo

बाड़मेर, 27 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मेे लोकसभा आम चुनाव शान्तिपुर्वक संपादित कर मतदान दलों द्वारा देर रात ईवीएम मशीनों को राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में जमा करवाया गया। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम में कड़े पुलिस पहरे में रखी गई है। ईवीएम मशीनों में 11 प्रत्याशियों का भाग्य बंद है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम में हाईटेक कैमरों से हर पल मॉनिटरिंग की जायेगी। उन्होने बताया कि मतगणना 04 जून 2024 को की जायेगी।

Balotra News Photo

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 75.93 प्रतिशत मतदान

राजस्थान राज्य में लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के मतदान में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ चढकर मतदान करते हुए सर्वाधिक 75.93 प्रतिशत मतदान किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर लम्बी लम्बी लाइनें देखने को मिली। लोकतन्त्र के इस महा उत्सव को एक त्यौहार के रूप में मनाते हुए मतदाताओ ने निर्भय होकर मतदान किया।

- Advertisement -
Ad imageAd image
Balotra News Photo



जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में शान्तिपुर्वक मतदान हुआ। मतदान दिवस पर 16 लाख 75 हजार 287 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 9,00,829 पुरूष, 7,74,456 महिला एवं 02 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। उन्होने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में कुल 75.93 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 76.54 प्रतिशत पुरूषों, 75.24 प्रतिशत महिलाओं एवं 22.22 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपनी सहभागिता निभाई। जिसमें सर्वाधिक मतदान बायतु विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया।

उन्होने बताया कि जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से कुल 2,05,117 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 1,12,990 पुरूष तथा 92,127 महिला मतदाता शामिल है। शिव विधानसभा क्षेत्र से 1,29,303 पुरूष एवं 1,11,251 महिलाओं समेत कुल 2,40,554 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 1,14,031 पुरूष, 98,656 महिलाओं एवं 01 ट्रांसजेंडर समेत कुल 2,12,688 मतदाताओं ने मतदान किया। बायतु विधानसभा क्षेत्र में 1,11,688 पुरूष एवं 98,191 महिलाओं सहित कुल 2,09,879 मतदाताओं ने मतदान किया।

इसी प्रकार पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,80,323 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 94,967 पुरूष एवं 85,356 महिला मतदाता शामिल है। सिवाना विधानसभा क्षेत्र मे 93,874 पुरूष एवं 83,228 महिला मतदाताओं समेत कुल 1,77,102 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से कुल 2,12,457 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 1,14,984 पुरूष एवं 97,473 महिला मतदाता शामिल है। चौहटन विधानसभा क्षेत्र से 1,28,992 पुरूष, 1,08,174 महिला एवं 01 ट्रांसजेंडर मतदाता समेत कुल 2,37,167 मतदाताओं ने मतदान किया।

Share This Article
Follow:
Mox Rathore is a dynamic professional known for his contributions to journalism, web development, art, and writing. As a news editor at Balotra News, he is committed to delivering accurate and impactful news. Additionally, he is the founder of MOX RATHORE WEB SOLUTIONS, providing innovative web development solutions. Beyond journalism and technology, Mox is also a passionate artist and writer, expressing creativity through various mediums. With a strong presence in media and digital innovation, he continues to make a mark in his field while staying rooted in his hometown, Balotra, Rajasthan.