लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत बाड़मेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान दिवस 26 अप्रैल को संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उप निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह चादांवत, जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा समेत सभी प्रकोष्ठ प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संचालित जिला नियन्त्रण कक्ष में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की कानून व्यवस्था के साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने, पुलिस एवं वेबकास्टिंग टीम को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे और मॉनिटरिंग करते रहे।
पोरे राजस्थान का मतदान प्रतिशत 64.07%
- जैसलमेर 78.00%
- शिव 74.33%
- बाड़मेर 75.97%
- बायतु 80.10%
- पचपदरा 69.55%
- सिवाना 63.20%
- गुड़ामालानी 75.00%
- चौहटन 73.84 %
- बाड़मेर कुल 73.68%
इसी प्रकार एकीकृत चुनाव नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी चुनाव कार्मिकों द्वारा मतदान प्रक्रिया के एक-एक पल की न सिर्फ निगरानी रखी गई बल्कि उन्हें यथा संभव मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सहायता प्रदान की गई। किसी भी मतदान केन्द्र से अगर कोई फोन आता, टीवी, सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिलती वैसे ही तत्काल वहीं पर समाधान कर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से प्रारम्भ किया जाता है।
शाम तक 70.98 प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान
बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में शाम तक 73.68 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ। प्राप्त सूचना के आधार पर बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में 75.97, बायतु विधानसभा क्षेत्र में 80.10, चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 73.84, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में 75.00, जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 78.00, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में 69.55, शिव विधानसभा क्षेत्र में 74.33 एवं सिवाणा विधानसभा क्षेत्र में 63.20 प्रतिशत मतदान हुआ।