बालोतरा को जिला घोषित किए जाने के उपलक्ष में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने दो बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें बालोतरा जिला के लिए रन फॉर बालोतरा एवं पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना जिला बालोतरा क्रिकेट महासंग्राम का आयोजन किया गया।
रन फॉर बालोतरा में युवाओं ने भाग लिया
रन फॉर बालोतरा के लिए भगत सिंह सभा स्थल बालोतरा से सुबह दौड़ शुरू हुई। जिसे विधायक मदन प्रजापत ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रतियोगिता में बालोतरा जिले के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दौड़ 10 किलोमीटर की थी। दौड़ में प्रथम स्थान जोगासर बायतु के दीपाराम चौधरी ने प्राप्त किया। उन्हें 1 लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान नरेंद्र सिंह राजपुरोहित डोली को 51 हजार रूपये का नकद पुरस्कार और तृतीय स्थान दीपक गोयल पचपदरा को 21 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी
इसके पश्चात विधायक ने शाम को ज्योतिबा फुले स्टेडियम जसोल फांटा बालोतरा में आयोजित अपना जिला बालोतरा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 1 लाख रूपये का इनाम, उप विजेता टीम को 51 हजार रूपये, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा।
विधायक ने कहा कि युवाओं की भावना की कद्र करना हमारा फर्ज है
इस दौरान विधायक मदन प्रजापत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालोतरा जिला बनने पर युवाओं की भावना थी कि क्षेत्र में खेलों का आयोजन हो, तो युवाओं की भावना के अनुरूप दो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलकूद में भाग लेना चाहिए। खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक विकास होता है।
प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं में उत्साह
बालोतरा जिला बनने की खुशी में विधायक द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं से युवाओं में उत्साह का माहौल है। युवाओं ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।