बालोतरा में अवैध पोस्टरों से बढ़ी शहर की बदहाली
बालोतरा शहर में अवैध पोस्टरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसका नुकसान शहर की सौंदर्य और पर्यटन को हो रहा है।
- शहर में अवैध पोस्टरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
- इन पोस्टरों से शहर की सौंदर्य और पर्यटन को भारी नुकसान हो रहा है।
- नगर परिषद द्वारा अवैध पोस्टरों को हटाने के लिए नरेगा श्रमिकों को लगाया गया है, लेकिन रात के समय में फिर से पोस्टर लगा दिए जाते हैं।
- विधायक मदन प्रजापत के समर्थकों द्वारा शहर में भारी मात्रा में अवैध पोस्टर लगाए गए हैं।
- नगर परिषद के पास विधायक के खिलाफ कार्रवाई का विकल्प है, लेकिन वह कार्रवाई करने से हिचक रही है।
बालोतरा शहर में अवैध पोस्टरों की समस्या एक गंभीर समस्या बन गई है। नगर परिषद और जिला प्रशासन को इस समस्या से निपटने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए।
नगर परिषद की कार्रवाई नहीं होने से नहीं थम रहा अवैध पोस्टर लगाने का सिलसिला
बालोतरा नगर परिषद द्वारा अवैध पोस्टरों को हटाने के लिए कुछ जगह धीरे धीरे कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा दिन के समय नरेगा श्रमिकों को अवैध पोस्टरों को हटाने के लिए लगाया गया है, लेकिन रात के समय में फिर से पोस्टर लगा दिए जाते हैं।
हाल ही में विधायक मदन प्रजापत के समर्थकों द्वारा शहर में भारी मात्रा में अवैध पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में विधायक के प्रतियोगिता की आड़ में चुनाव अभियान के लिए प्रचार किया जा रहा है। इन पोस्टरों को शहर के दोनों अंडरपास और ओवरब्रिज के सभी स्तंभ पर लगाया गया है।
नगर परिषद के पास विधायक के खिलाफ कार्रवाई का विकल्प है, लेकिन वह कार्रवाई करने से हिचक रही है। सूत्रों ने बताया कि अगर नगर परिषद के अधिकारियों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई कर दी तो दूसरे दिन उनका स्थांतरण उनका इंतज़ार करता मिलेगा और कार्यवाही करने वाला अधिकारी हटा दिया जाएगा ।
- विज्ञापन -
अवैध पोस्टरों से शहर की सौंदर्य और पर्यटन को हो रहा नुकसान
अवैध पोस्टरों से शहर की सौंदर्य और पर्यटन को भारी नुकसान हो रहा है। शहर के कई हिस्से इन पोस्टरों से भर गए हैं। इन पोस्टरों से शहर भद्दा और गंदा प्रतीत होता है।
पर्यटक भी शहर में अवैध पोस्टरों से परेशान हैं। पर्यटक शहर की सुंदरता को देखने आते हैं, लेकिन अवैध पोस्टरों से उन्हें निराशा होती है।
जनता की आपत्ति
शहर के वासियों ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि विधायक को अपने राजनीतिक प्रचार के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था। उनका मानना है कि विधायक को अपने शहर की सुंदरता को नष्ट करने की बजाय उसे और बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए।
बालोतरा में लगातार सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है इसका नुकसान इस शहर की सौंद्रीयता को हो रहा हैं हाल ही में बालोतरा न्यूज़ ने इस संबंध में एक ख़बर भी प्रकाशित की थी जिसमे शहर में दीवारों पर चस्पा किए जा रहे अवैध पोस्टर के बारे में ख़बर डाली थी जिसके बाद नगर परिषद ने। नरेगा श्रमिको को लगे पोस्टर को हटाने के लिए कार्य पर लगवाया था परंतु दिन मे कुछ मात्रा में पोस्टर हटाए जाते है परंतु रात के समय में सैकड़ों की संख्या में फिर से अवैध पोस्टर लगा दिए जाते है ऐसा सिलसिला कई दिनों से चल रहा है परंतु हद तो अब हो गई हैं विधायक मदन प्रजापत को तरफ से देर रात पूरे बालोतरा में भारी मात्रा ने अवैध तरीके से पोस्टर लगा दिए हैं शहर के दोनो अंडरपास और ओवरब्रिज के एक भी पिलर नहीं छोड़ा है सभी जगह पोस्टर से दीवारों को भर दिया है जिससे शहर की सौंदर्य को एक ही रात में बड़ा नुकसान पहुंचा हैं नगर परिषद के पास नियमानुसार कार्रवाई का भी विकल्प हैं पर नगर परिषद विधायक के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है
नगर परिषद और जिला प्रशासन को चाहिए कठोर कदम
बालोतरा में अवैध पोस्टरों की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए। नगर परिषद को विधायक के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। जिला प्रशासन को भी इस मामले में नगर परिषद का सहयोग करना चाहिए।
नगर परिषद ऐसे मामले में कार्यवाही नही करने से ऐसे अवैध कार्य कराने वालो हौसले बुलंद होते जा रहें हैं इसको हटाने के लिए नगर परिषद को सरकारी खर्च पर हटाया जाता है जैसे राजस्व में फिजूल खर्च बढ़ रहा हैं
इन पोस्टरों की वजह से बालोतरा शहर भद्दा और गंदा प्रतीत होता हैं शहर के सौंदर्य और पर्यटन को भारी नुकसान हो रहा है इससे निपटने के लिए नगर परिषद और ज़िला प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए